कोहली का खुलासाIPL की नीलामी में इस विस्फोटक बल्लेबाज पर थी नजर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 09 Apr 2021 10:04:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कोहली का खुलासाIPL की नीलामी में इस विस्फोटक बल्लेबाज पर थी नजर, हासिल कर मिली खुशी http://www.shauryatimes.com/news/107957 Fri, 09 Apr 2021 10:04:03 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=107957  इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने धमाका मचाया था। यह साल ग्लेन मैक्सवेल का था जब उन्होंने अपनी तूफानी पारी से हर टीम के गेंदबाज को परेशान किया था। मोस्ट वैलुएबल प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए मैक्सवेल इसके बाद खेल को बरकरार नहीं रख पाए। इस साल वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से खेलने वाले हैं।

टीम के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि इस साल फरवरी में हुई नीलामी में उनकी टीम इस खिलाड़ी पर निशाना लगाकर बैठी थी। वह चाहते थे मैक्सवेल उनकी टीम में हों और ऐसा ही हुआ। कोहली ने कहा, हम मैक्सवेल को चाहते थे अपनी टीम में, खासकर हमने फरवरी के ऑक्शन में उनपर निशाना बनाया हुआ था। आपको यकीनन उस बात की काफी ज्यादा खुशी होती है जब जो सोचा हो उसी तरह से वो चीज हो भी जाती है।

पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे लेकिन फरवरी में हुई नीलामी से पहले उनको रिलीज कर दिया गया था। आरसीबी ने 14.25 करोड़ की बोली लगाकर मैक्सवेल को टीम में शामिल किया। कोहली ने आगे कहा, “जंपा ने मुझे वो तस्वीर भेजी थी प्रैक्टिस सेशन की जिसमें वो मैक्सवेल को आरसीबी की कैप दे रहे हैं, बल्कि तब तो नीलामी भी नहीं हुई थी। जंपा बहुत ही मजाकिया इंसान हैं, मुझे यह बहुत ही ज्यादा मजेदार लगा। इसे देखने के बाद मैंने मैक्सवेल को भी भेजा था।”

“वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं, जब मैं ऑस्ट्रेलिया के दौरा पर था उस वक्त भी उनके साथ हमने काफी वक्त बिताया था। वह आरसीबी की टीम में आकर बहुत ही ज्यादा खुश हैं और इस बार तो मैं उनके अंदर एक अलग सी ही ऊर्जा देख रहा हूं।”

]]>