क्या कविता कौशिक का हाल भी जान कुमार सानू की तरह होगा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 25 Nov 2020 11:08:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 क्या कविता कौशिक का हाल भी जान कुमार सानू की तरह होगा http://www.shauryatimes.com/news/91551 Wed, 25 Nov 2020 11:08:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=91551 जाने माने टीवी शो बिग बॉस के घर में मोहब्बत कंटेस्टेंट्स के लिए आगे बढ़ने का कारण भी बनी है तथा शो से बाहर जाने की वजह भी। इस सीजन में भी उस समय कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब जान कुमार सानू निक्की तंबोली के पीछे लट्टू होते नजर आए। कॉलर ऑफ द वीक से लेकर सलमान खान तक तथा घर के कई कंटेस्टेंट भी जान को इस बारे में बता चुके थे कि वह निक्की के पीछे-पीछे चल रहे हैं।

निक्की भी जान को अपने अनुसार मैनिपुलेट करती दिखाई आईं, जिसका भुगतान जान सानू को आखिरकार ऑडियंस के कम वोट पाकर करना पड़ा। आखिरकार जान सानू को घर से बाहर कर दिया गया तथा अब ऐसा नजर आ रहा है कि कविता कौशिक भी जान सानू के ही मार्ग पर चल रही हैं। कविता कौशिक तथा निक्की तंबोली की मित्रता बहुत गहरी हो चुकी है।

निक्की तंबोली जो बोलती हैं कविता उन बातों को फॉलो करती नजर आती हैं तथा मंगलवार के एपिसोड में कविता स्पष्ट रूप से निक्की से मैन्युपुलेट होती नजर आई। घर के सभी मेंबर्स से कविता दुश्मनी मोल ले चुकी हैं तथा अब निक्की ही उनका एकमात्र सहारा बची हैं। हालांकि ऐसा करना उन्हें भारी भी पड़ सकता है कि क्योंकि निक्की कविता को अब अपने अनुसार चला रही हैं। वही अब देखना ये होगा कि क्या कविता सही समय पर निक्की के इस फ्रेंडशिप ट्रैप से बाहर आ जाएंगी अथवा फिर उन्हें भी आखिरकार जान सानू वाले हश्र का ही सामना करना होगा।

]]>