क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल कराने की कोशिश – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 13 Aug 2019 06:21:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल कराने की कोशिश: ICC http://www.shauryatimes.com/news/52342 Tue, 13 Aug 2019 06:21:19 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=52342 इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल कराने की हरसंभव कोशिश में जुटी हुई है। इस बात की जानकारी एमसीसी क्रिकेट समिति के चेयरमैन माइक गैटिंग ने दी है। गैटिंग ने यह बात लॉर्ड्स में आईसीसी के नए कार्यकारी अधिकारी मनु स्वाहने की ओर कही गई बात के हवाले से कही है।गैटिंग के हवाले से लिखा है गैटिंग ने कहा, ‘हम मनु स्वाहने से बात कर रहे थे और वह इस बात को लेकर बेहद उम्मीद में हैं कि क्रिकेट को 2028 ओलम्पिक खेलों में जगह मिल सकती है। इसी पर वह मजबूती से काम कर रहे हैं। यह वैश्विक स्तर पर क्रिकेट के लिए बड़ी बात होगी।’गैटिंग ने कहा, ‘यह सिर्फ दो सप्ताह की बात होगी न कि पूरे महीने की। इसलिए यह उन टूर्नामेंट्स में से होगा, जिसमें दो सप्ताह का कार्यक्रम बनाने में परेशानी नहीं आएगी।’ हाल ही में घोषणा की गई थी कि महिला क्रिकेट को 2022 में होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया जाएगा। गैटिंग ने कहा कि आने वाले सप्ताहों में इस बात की पुष्टि हो जाएगी।

]]>