खटमल और चूहों से परेशान एयर इंडिया के यात्री – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 22 Jul 2018 05:58:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 खटमल और चूहों से परेशान एयर इंडिया के यात्री http://www.shauryatimes.com/news/6482 Sun, 22 Jul 2018 05:58:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=6482 अगर आपको लगता है कि हवाई सफर कितना सुहाना होगा, तो ग़लतफहमी में मत रहिए, क्योंकि इस एयरलाइन्स के विमानों में सफर करना, सरकारी बसों से भी ख़राब है, हम बात कर रहे हैं भारत की बड़ी एयरलाइन एयर इंडिया के बारे में, जिसमे यात्री खटमलों से परेशान हैं. खबर के अनुसार न्यूयॉर्क से मुंबई आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के बिज़नेस क्लास में एक 8 महीने के बच्चे को खटमलों ने काट-काटकर लहूलुहान कर दिया.खटमल और चूहों से परेशान एयर इंडिया के यात्री

जब यह मामला सामने आया तो फ्लाइट के बाकी यात्रियों ने भी इस पर आपत्ति जताई. इसी के बाद एयर इंडिया के एक यात्री प्रवीण तोनसेकर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, कि “मैंने ट्रेनों में खटमल होने की बात तो सुनी थी, लेकिन एयर इंडिया की फ्लाइट में और वो भी बिज़नेस क्लास में, इसे देखकर मैं हैरान हूँ.”प्रवीण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नागरिक विमानन उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और एयर इंडिया को टैग करते हुए यह ट्वीट किया. प्रवीण ने जो फोटो सोशल मेदे पर उपलाद की है उनपर खटमल साफ़ देखे जा सकते हैं. 

]]>