खुद किया खुलासा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 10 Jan 2020 07:27:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 विराट कोहली को गेंद की जगह नजर आते हैं ‘छोले भटूरे’, खुद किया खुलासा http://www.shauryatimes.com/news/73368 Fri, 10 Jan 2020 07:27:06 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73368 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टीम के सबसे फिट खिलाड़ी हैं। वो अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखते हैं और खाने पर कंट्रोल रखते हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के दौरान विराट के दिमाग में छोले-भटूरे घूम रहे हैं। इस बात का खुलासा खुद कोहली ने सोशल मीडिया पर किया है। उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की और फैंस पर यह राज जाहिर किया।

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में आज शाम पुणे में खेलने उतरेगी। भारत सीरीज का दूसरा मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रहा है। गुवाहाटी में खेला जाने वाला पहला मैच बारिश की वजह से रद हो गया था। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाने वाला मैच निर्णायक होगा। भारत जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने में सफल होगा जबकि श्रीलंका सीरीज को बराबर करने में कामयाब हो जाएगा।

विराट कोहली के दिमाग में छोले भटूरे

टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने गुरुवार को जमकर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की। नेस्ट में पसीना बहाने के बाद कोहली ने इसकी तस्वीर भी फैंस को साथ साझा की। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि गेंदबाज के हाथ से निकलती हुई गेंद और छोले भटूरे दोनों को ही एक जैसे फोकस की जरूरत होती है।

कोहली के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका

विराट कोहली बतौर कप्तान अब तक 10999 रन बना चुके हैं। पुणे टी20 मैच के दौरान वह 1 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वाले कप्तान बन जाएंगे। ऐसा करने वाले वह दुनिया के छठे और भारत के दूसरे कप्तान होंगे। इस मैच में 1 रन पूरा करते ही विराट सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले दुनिया के कप्तान बन सकते हैं।

]]>