खेत में लगे टमाटर चोरी करने से रोका – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 22 May 2019 11:30:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 खेत में लगे टमाटर चोरी करने से रोका, तो कुल्हाड़ी मारकर कर दी हत्या http://www.shauryatimes.com/news/42662 Wed, 22 May 2019 11:30:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=42662  यहां एक किसान की चोर ने सिर्फ इसलिए कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने टमाटर चुराने नहीं दिए। मामला पनागर थाना क्षेत्र का है। परिजनों के मुताबिक मृतक, राजेन्द्र पटेल ने अपने खेत में टमाटर बोया था और उसकी रखवाली के लिए वो खेत पर ही रुका हुआ था। जहां रात 11 बजे गांव का ही एक शख्स चोरी की नीयत से उसके खेत में घुसा। खेत मालिक राजेंद्र ने शख्स को टमाटर चोरी करते देख लिया। उसने आरोपी को पकड़ कर अपने घर चोरी की सूचना दी। लेकिन राजेंद्र रात में अपने घर नहीं पहुंचा। इसे बाद घरवाले खेत पर पहुंचे तो वो मृत हालत में मिले। बाद में पता चला कि सिर में धारदार कुल्हाड़ी मारकर खेत मालिक की हत्या की गई है। हत्या करने के बाद आरोपी रात में ही थाने गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। जहां पुलिस ने उसे अपनी अभिरक्षा में ले लिया, ओर मर्ग कायम करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया।

]]>