गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 23 Jan 2020 11:05:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नदी में मिला महिला का अर्धनग्न शव, गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका http://www.shauryatimes.com/news/75479 Thu, 23 Jan 2020 11:05:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=75479 बिहार के सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थुमहा वार्ड 2 तिलावे नदी में बुधवार को महिला का अर्धनग्न मृत शरीर मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार लगभग ग्यारह बजे स्थानीय लोगों की नजर नदी में बहती हुए शव पर पड़ी. शोर मचाने पर नदी के किनारे लोगों का जमावड़ा इकट्ठा हो गया. मृत शरीर की शिनाख्त नही हो सकी है. महिला की आयु तक़रीबन 28 वर्ष बताई जा रही है और उनके शरीर पर गुलाबी साड़ी व काला पेटीकोट व प्रिंटेड ब्लाउज है. लोगों ने गले में रस्सी से गला दबा कर हत्या किए जाने की संभावना जाहिर की है. डेड बॉडी के गले पर रस्सी के निशान मिले हैं.

फिलहाल पुलिस मृत शरीर की शिनाख्त में जुट गई है. पुलिस ने बताया है कि मृतक महिला ने नाक में सोने की नथ भी पहनी हुई है. नदी किनारे मौजूद लोगों की भीड़ में शामिल महिलाओ ने बताया है कि महिला गर्भवती लग रही है. वैसे पिपरा पुलिस मुद्दा दर्ज कर मृतक महिला की जानकारी इकठ्ठा कर रही है.

]]>