गाजियाबाद – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 03 Dec 2019 10:48:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 गाजियाबाद: एक-एक कर सामने आ रहा 5 मौतों के पीछे का राज http://www.shauryatimes.com/news/67726 Tue, 03 Dec 2019 10:48:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=67726 गाजियाबाद के इंदिरापुरम के कृष्णा अपरा सफायर सोसाइटी के 8वी मंजिल से पति-पत्नी, महिला दोस्त और दो बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस मृतक के रिश्तेदार राकेश वर्मा (साधु) की तलाश कर रही है. इस पूरे मामले में पुलिस को पहली सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने राकेश वर्मा का लोकेशन ट्रैस कर लिया है. उसकी लोकेशन कोलकाता में मिली है. गाजियाबाद पुलिस कोलकाता पुलिस से संपर्क कर रही है.

गुलशन वशुदेव के एक दोस्त रमेश अरोड़ा ने बताया कि गुलशन ने रात 3 बजकर 38 मिनट पर उसे एक मैसेज किया था. इसके बाद मंगलवार सुबह मैंने उसे वीडियो कॉल किया. उसने बच्चों की तस्वीर और लटकती हुई रस्सी दिखाई और कहां कि सब कुछ खत्म हो गया है. रमेश ने पुलिस को बताया कि यह सब देखने के बाद उसने गुलशन को कुछ भी गलत कदम उठाने से मना किया था. 

रमेश ने पुलिस को यह भी बताया कि कोलकाता के एक व्यापारी ने गुलशन से लाखों का माल उधार दिया था. जिसके पैसे वह नहीं लौटा रहा था. इसी सिलसिले में गुलशन आज 11 बजे कोलकाता जाने वाला था. गुलशम ने सोमवार शाम को सोसायटी के गार्ड्स को कपड़े, मिठाई और जैकेट भी बांटे थे. 

आपको बता दें कि गुलशन के घर से सल्फास की गीली सुई भी  मिली है. बेटी कृतिका (19 साल) और बेटा रितिक (13 साल) का रस्सी से गला दबाकर उनकी हत्या करने का खुलासा हुआ है. साथ ही बेटे के गले पर चाकू के निशान भी हैं. 

जानकारी के मुताबिक गुलशन और उसका परिवार डेढ़ महीने पहले ही इस सोसायटी में रहने आया था. दूसरी महिला संजना जिसे गुलशन की दूसरी पत्नी बताया जा रहा है वह भी परिवार के साथ डेढ़ महीने पहले ही यहां रहने आई थी. इससे पहले यह परिवार इंदिरापुरम के ही ATS सोसायटी में रहता था. तीनों ने आज सुबह बालकनी में कुर्सी लगाकर एक साथ छलांग लगा दी. 

उधर, पुलिस राकेश वर्मा के कॉल डीटेल्स भी खंगाल रही है. पुलिस ने शरुआती जांच के आधार पर बिजेनस में घाटा और उधारी बढ़ना भी मौत की वजहों को माना है. इसके अलावा पुलिस परिवार से संजना के साथ रिश्तों की जांच भी कर रही है. 

]]>
इंदिरापुरम थाने में एक फर्जी नेवी कैप्टन गिरफ्तार: गाजियाबाद http://www.shauryatimes.com/news/46348 Sun, 23 Jun 2019 07:24:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=46348 गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में एक फर्जी नेवी कैप्टन गिरफ्तार हो गया है. ये कैप्टन नेवी की वर्दी पहनकर खुद इंदिरापुरम थाने पहुंचा और थाने में एएसपी अपर्णा गौतम पर रोब जमाने लगा. आईपीएस अधिकारी अपर्णा से फर्जी कैप्टन ने रोब दिखाते हुए कहा कि मेरा काम करिए. लेकिन इसी बीच अपर्णा गौतम ने फर्जी नेवी अधिकारी को पहचान लिया. फर्जी नेवी अधिकारी का असली नाम विभव पांडे है जो मूलरूप से त्रिलोचन खागा फतेपुर यूपी का रहने वाला है.

]]>