गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति के सामने पेश होंगे CP और केंद्रीय गृह सचिव – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 09 Jan 2020 08:03:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति के सामने पेश होंगे CP और केंद्रीय गृह सचिव http://www.shauryatimes.com/news/73241 Thu, 09 Jan 2020 08:03:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73241 दिल्ली में लगातार हिंसक घटनाओं में बढ़ोतरी का मामला संसद की स्थाई समिति तक पहुंच गया है। इस बाबत 13 जनवरी को केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला (Union Home Secretary Ajay Kumar Bhalla ) और दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य  पटनायक (Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik) को गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति के सामने पेश होना होगा।

बताया जा रहा है कि 13 जनवरी को होने वाली इस बैठक में दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा को लेकर भी चर्चा होगी।

ईसी की बैठक बुलाने के लिए सदस्यों ने लिखा पत्र

वहीं, जेएनयू कार्यकारी परिषद (ईसी) के तीन निर्वाचित सदस्यों ने बुधवार को संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो. प्रमोद कुमार को पत्र लिखकर 13 नवंबर, 2019 को हुई ईसी की बैठक को फिर से बुलाने की मांग की है।

13 नवंबर, 2019 को हुई इसी बैठक में कार्यकारी परिषद ने जेएनयू के छात्रवास के नियम व इसकी फीस बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी। जेएनयू के सभी शिक्षकों की तरफ से ईसी में निर्वाचित सदस्य प्रो. सच्चिदानंद सिन्हा, प्रो. मौसमी बसु और प्रो. भाविस्कर शहर प्रहलाद ने ईसी बैठक दोबारा बुलाने की मांग के सिलसिले में यह पत्र लिखा है। बैठक दोबारा बुलाने के संबंध में लिखे गए पत्र के बारे में प्रो. बसु ने दावा करते हुए कहा कि उस समय 13 नवंबर, 2019 के दिन बैठक से 20 मिनट पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने बैठक का स्थान बदलाव दिया था। इसे जेएनयू से दूर 18 किलोमीटर दूर रखा गया था। ऐसे में शिक्षकों की तरफ से निर्वाचित प्रतिनिधित्व करने वाले ईसी के सदस्य बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे।

]]>