गैर सरकारी पर्यावरण संगठन ग्रीनपीस इंडिया बंद कर रहा है अपने कुछ कार्यालय – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 03 Feb 2019 05:20:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 गैर सरकारी पर्यावरण संगठन ग्रीनपीस इंडिया बंद कर रहा है अपने कुछ कार्यालय http://www.shauryatimes.com/news/30420 Sun, 03 Feb 2019 05:20:47 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=30420 गैर सरकारी पर्यावरण संगठन ग्रीनपीस इंडिया प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ‘कार्रवाई’ की वजह से कुछ शहरों में अपने कार्यालयों को बंद कर रहा है. संगठन ने यह जानकारी दी. ग्रीनपीस ने कहा है कि वह नए उत्साह से जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी. संगठन ने एक बयान में कहा कि दिल्ली और पटना के क्षेत्रीय कार्यालयों को बंद किया जा रहा है लेकिन, इन शहरों के कर्मियों ने स्वयंसेवी के तौर पर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई है. 

नाम न जाहिर करने के शर्त पर ग्रीनपीस के सूत्र ने बताया, ”प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हमारे खातों को बंद करने की वजह से हम कर्मचारियों को रखने में सक्षम नहीं है. कुछ को कर्मचारी के तौर पर रख लिया जाएगा जबकि कुछ स्वयंसेवकों के तौर पर रखा जाएगा.” गैर सरकारी संगठन की अभियान निदेशक दिया देव ने एक कहा कि ग्रीनपीस जलवायु परिवर्तन के तत्काल ध्यान दिये जाने वाले मुद्दों पर काम करना बंद नहीं करेगी क्योंकि यह कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवियों का संयुक्त प्रयास है.

]]>