गोपालगंज में भाजपा नेता को जदयू विधायक ने गोलियों से छलनी करने की धमकी दी है. – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 24 Oct 2018 05:54:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 गोपालगंज में भाजपा नेता को जदयू विधायक ने गोलियों से छलनी करने की धमकी दी है. http://www.shauryatimes.com/news/15548 Wed, 24 Oct 2018 05:54:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=15548  गोपालगंज में रास्ते को लेकर शुरू हुए विवाद में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुखिया शिव कुमार उपाध्याय ने जदयू के विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय पर गोलियों से छलनी करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शिव कुमार उपाध्याय भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य हैं। जबकि, विधायक पप्पू पांडेय बिहार के बाहुबली सतीश पांडेय के भाई हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद सिंह के नेतृत्व में शिवकुमार उपाध्याय ने मंगलवार को वरीय पुलिस अधिकारियों से मिलकर पप्पू पांडेय पर कार्रवाई करने की मांग की।

भाजपा नेताओं का आरोप है कि सोमवार की शाम को शिव कुमार उपाध्याय कहीं जा रहे थे, तभी पीछे से जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय की गाड़ी का काफिला पहुंचा और ओवरटेक कर उनकी गाड़ी को रोक दिया गया। पप्पू पांडेय गाड़ी से उतरे और गाली-गलौज करने लगे। साथ ही गोलियों से छलनी कर देने की धमकी भी दी। इस मामले में उचकागांव थाने में विधायक ने लिखित आवेदन दिया है।  

घटना के बाद जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने कहा कि कुछ लोग मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। शिव कुमार उपाध्याय के परिवार से मेरे पिछले 18 वर्षों से अच्छे संबंध रहे हैं। मैं उन्हें कभी धमकी नहीं दे सकता हूं। वहीं, गाली-गलौज दिये जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बेवजह विवाद पैदा किया जा रहा है।

]]>