गौतम का धोनी को लेकर गंभीर बयान – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 19 Jul 2018 06:35:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 गौतम का धोनी को लेकर गंभीर बयान http://www.shauryatimes.com/news/6284 Thu, 19 Jul 2018 06:35:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=6284 इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अंपायर से गेंद मांग ली. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर धोनी के संन्यास को लेकर कयास लगाए जाने लगे. बुधवार को पूरे दिन चर्चा रही कि क्या धोनी अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह रहे हैं..?शास्त्री ने धोनी के संन्यास की अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, 'ये सब पूरी तरह से बकवास है. धोनी कहीं नहीं जा रहे हैं. वह तो बस अरुण को गेंद दिखाना चाहते थे.'  जो रूट की नाबाद शतकीय पारी और कप्तान इयोन मॉर्गन (नाबाद 88) के साथ 186 रन की अटूट साझेदारी के बूते इंग्लैंड ने हेडिंग्ले वनडे में भारत को आठ विकेट से हराकर मैच और सीरीज (2-1) अपने नाम कर ली.  इसके बाद ड्रेसिंग रूम लौटते महेंद्र सिंह धोनी को अंपायर से मैच बॉल लेते देखा गया. फिर क्या था उनके प्रशंसकों को ऐसा लगा कि इस हार से निराश धोनी कोई बड़ा कदम उठाने वाले हैं.

आखिरकार टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने इस राज से पर्दा हटाया. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘दरअसल, एमएस (धोनी) भरत अरुण ( गेंदबाजी कोच) को गेंद दिखाना चाहते थे कि मैच के बाद गेंद की स्थिति कैसी है, और उस हालात के बारे में चर्चा करना चाहते थे.’

शास्त्री ने धोनी के संन्यास की अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘ये सब पूरी तरह से बकवास है. धोनी कहीं नहीं जा रहे हैं. वह तो बस अरुण को गेंद दिखाना चाहते थे.’

जो रूट की नाबाद शतकीय पारी और कप्तान इयोन मॉर्गन (नाबाद 88) के साथ 186 रन की अटूट साझेदारी के बूते इंग्लैंड ने हेडिंग्ले वनडे में भारत को आठ विकेट से हराकर मैच और सीरीज (2-1) अपने नाम कर ली.

इसके बाद ड्रेसिंग रूम लौटते महेंद्र सिंह धोनी को अंपायर से मैच बॉल लेते देखा गया. फिर क्या था उनके प्रशंसकों को ऐसा लगा कि इस हार से निराश धोनी कोई बड़ा कदम उठाने वाले हैं.

]]>
गौतम का धोनी को लेकर गंभीर बयान http://www.shauryatimes.com/news/6281 Thu, 19 Jul 2018 06:31:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=6281 भारत के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज़  महेंद्र सिंह धोनी अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर एक बार फिर घिरते नजर आ रहे है. यह सवाल उठना भी वाजिब हैं क्योंकि आईपीएल सीजन के दाैरान धोनी का खेलने का अंदाज देखने के लायक रहा था. लेकिन जब बात राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने की आती है तो वह नाकाम साबित हो रहे हैं.भारत के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज़  महेंद्र सिंह धोनी अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर एक बार फिर घिरते नजर आ रहे है. यह सवाल उठना भी वाजिब हैं क्योंकि आईपीएल सीजन के दाैरान धोनी का खेलने का अंदाज देखने के लायक रहा था. लेकिन जब बात राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने की आती है तो वह नाकाम साबित हो रहे हैं.   इसी बीच क्रिकेटर गाैतम गंभीर ने धोनी पर निशाना साधा है. धोनी ने तीसरे वनडे में जब टीम को रनो की दरकार थी तब 66 गेंदों पर केवल 42 रन बनाए. उनकी इस धीमी पारी पर गंभीर ने कहा कि अगर आपने ज्यादा गेंदें खेलनी हैं तो आखिरी समय तक खेलना भी जरूरी है.     इसके साथ ही गंभीर ने साफ कहा कि उन्होंने एक दो साल पहले तक धोनी को इतनी डॉट बॉल खेलते नहीं देखा है जिस पर उन्हें निश्चित रूप से काम करने की जरूरत है. यहां तक कि उनका पुराना रूप ना देख पाने के कारण सोशल मीडिया पर लोग उन्हें पहले जैसा फिनिशर भी नहीं मान रहे. गंभीर यही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि धोनी के डॉट बॉल खेल की वजह से उनके साथी बल्लेबाजों पर भी दबाव बन रहा है.

 इसी बीच क्रिकेटर गाैतम गंभीर ने धोनी पर निशाना साधा है. धोनी ने तीसरे वनडे में जब टीम को रनो की दरकार थी तब 66 गेंदों पर केवल 42 रन बनाए. उनकी इस धीमी पारी पर गंभीर ने कहा कि अगर आपने ज्यादा गेंदें खेलनी हैं तो आखिरी समय तक खेलना भी जरूरी है.

इसके साथ ही गंभीर ने साफ कहा कि उन्होंने एक दो साल पहले तक धोनी को इतनी डॉट बॉल खेलते नहीं देखा है जिस पर उन्हें निश्चित रूप से काम करने की जरूरत है. यहां तक कि उनका पुराना रूप ना देख पाने के कारण सोशल मीडिया पर लोग उन्हें पहले जैसा फिनिशर भी नहीं मान रहे. गंभीर यही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि धोनी के डॉट बॉल खेल की वजह से उनके साथी बल्लेबाजों पर भी दबाव बन रहा है.

]]>