ग्रीस में COVID-19 से मौत का बना रिकॉर्ड – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 29 Nov 2020 07:38:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ग्रीस में COVID-19 से मौत का बना रिकॉर्ड, 24 घंटे में 121 कोरोना संक्रमितों की मौत http://www.shauryatimes.com/news/92057 Sun, 29 Nov 2020 07:38:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=92057 ग्रीस में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। ग्रीस की राजधानी एजेंथ में कोरोना महामारी से मौत का एक रिकॉर्ड कायम हुआ है। कोरोना वायरस के प्रसार में तेजी के बीच क्रिसमस के पर्व को देखते हुए ग्रीस सरकार की चिंता बढ़ गई है। ग्रीस में शनिवार को 121 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। देश में कोरोना से मरने वालों का यह नया रिकॉर्ड कायम हुआ है। ग्रीस में कोरोना वायरस के मरीजों में इजाफा होने से अस्‍पतालों में भी दबाव बढ़ा है। स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने शनिवार को कोविड-19 के  1,747 नए मामले सामने आए हैं।

ग्रीस में फरवारी में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। तब से अब तक 103,034 कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या  2,223 के पार पहुंच गई है। प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर इस बार क्रिसमस का पर्व अलग होगा। एक स्‍थानीय रेडियो स्‍टेशन ने बातया कि प्रधानमंत्री शनिवार को उत्‍तरी ग्रीस का दौरा किया।

ग्रीस के अधिकारियों ने सात दिसंबर तक राष्‍ट्रव्‍यापी तालाबंदी की है। अधिकारियों ने अपील की है कि वे नियमों का पालन करे। प्रधानमंत्री ने कहा कि मार्च में दो महीने के लॉकडाउन ने कोरोना वायरस के प्रसार में कमी आई थी, लेकिन अक्‍टूबर के बाद से कोरोना वायरस के प्रसार में वृद्धि हुई है। उन्‍होंने कहा कि क्रिसमस के दौरान लोगों को प्रतिबंधों का पालन करना चाहिए।

]]>