घटना दर्दनाक; किसी को लेनी चाहिए जिम्मेदारी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 08 Dec 2019 10:39:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दिल्ली में भीषण आग पर बोले बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, घटना दर्दनाक; किसी को लेनी चाहिए जिम्मेदारी http://www.shauryatimes.com/news/68491 Sun, 08 Dec 2019 10:39:07 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68491 दिल्ली के रानी झांसी रोड पर रविवार तड़के लगी आग ने देखते ही देखते 43 जिंदगियों को हमेशा के लिए खत्म कर दी। इस घटना के बाद जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए तो वहीं केजरीवाल सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर कसूरवार को सजा दी जाएगी।

इस बीच, पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली आग पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। गौतम गंभीर ने कहा- “मैं किसी तरह की राजनीति में नहीं पड़ना चाहता हूं लेकिन पूरे घटना की जांच की जानी चाहिए। यह दर्दनाक घटना है और किसी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने फैक्ट्री में आग लगने के संबंध में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना में 43 श्रमिकों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैरइरादन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है।

]]>