घर पर बनाये कढ़ाई पनीर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 20 Mar 2021 12:41:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 घर पर बनाये कढ़ाई पनीर, खाकर आ जाएगा का मज़ा http://www.shauryatimes.com/news/106322 Sat, 20 Mar 2021 12:41:49 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=106322 पनीर का नाम सुनते ही सभी के मुँह में पानी आ जाता है, और आये भी क्यों नहीं भाई पनीर होता ही इतना टेस्टी है कि कोई भी इसे खाने में जरा भी नहीं सोचता. वैसे पनीर को कई तरीकों से बनाया जा सकता है लेकिन कढाई पनीर एक एेसी डिश है जो एक स्पाईसी टेस्ट भी देती है और देखने में भी बहुत अच्छी लगती है, और स्वाद में तो इसका कोई जवाब नहीं. तो आइये जानते है इसकी रेसिपी के बारे में –

सामग्री- 300 ग्राम पनीर, 2 शिमला मिर्च, 3 प्याज बारीक कटे हुए, 3 टमाटर, 2  हरी मिर्च बारीक कटी, 1 टुकड़ा अदरक कद्दूकस किया हुआ, 2 टेबल स्पून घी, आधा छोटा चम्मच जीरा, 1/2 छोटा चम्मच हल्दी, 1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर, 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च, 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला, 1/2 चम्मच टॅमाटो साॅस, थोड़ी सी क्रीम, नमक स्वादानुसार, थोड़ा सा हरा धनिया

बनाने की विधि – सबसे पहले पनीर और शिमला मिर्च को चौकोर टुकड़ों में काट लीजिये. अब एक कढ़ाई लीजिये उसमे घी डाल कर गर्म कीजिये, गर्म होने पर उसमे शिमला मिर्च डाल दीजिये और उसे अच्छी तरह से भून लीजिये. अब शिमला मिर्च को निकाल के रख दीजिये. अब उस जीरा डाल कर भूनिये. जीरे को हल्का भून कर उसमे प्याज डाल दीजिये और ब्राउन होने तक भूने. अब इसमें हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, कटा हुआ टमाटर, हरी मिर्च और अदरक डाल कर 1 मिनिट तक भूनिये और फिर उसे ढँक दीजिये. अब इसे धीमी आंच पर 3 मिनिट के लिए पकने छोड़ दें. अब इसमें 2 टमाटर की प्यूरी डालें और घी जब तक ऊपर न आ जाये तब तक भूने.

अब इसमें पहले से भुनी हुई शिमला मिर्च डालें और मिक्स करें. अच्छी तरह मिक्स होने के बाद इसमें पनीर, थोड़ा सा पानी, नमक, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डाल के मिलाएं. तकरीबन इसी तरह मिलाते हुए 1 से 2 मिनिट पकाएं. अब गैस बंद कर दें और इसमें ऊपर से क्रीम और टमाटर सॉस डालें. लीजिये तैयार है आपका कढ़ाई पनीर. इसे गरमा गर्म सर्व करें.

]]>