घर में बनी रहेगी सुख-शांति – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 12 Oct 2020 07:21:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नवरात्रि में राशि अनुसार करें इन मंत्रों का करे जाप, घर में बनी रहेगी सुख-शांति http://www.shauryatimes.com/news/86850 Mon, 12 Oct 2020 07:21:37 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86850 शारदीय नवरात्रि में भक्त अपनी राशि के मुताबिक मां नव दुर्गा के अलग-अलग मंत्रों का जाप करें तो माता रानी उनकी सभी इच्छाएं पूरी करती हैं तथा जातक के घर में खुशियां बनी रहती हैं। जानें आपकी राशि के मुताबिक कौन सा मंत्र आपको नवरात्रि पूजा में पढ़ना चाहिए।।।।

वृषभ राशि- ॐ क्रां क्रीं क्रूं कालिका देव्यै नम: ।
मिथुन राशि-ॐ दुं दुर्गायै नम:।
कर्क राशि-ॐ ललिता देव्यै नम: ।
सिंह राशि-ॐ ऐं महासरस्वती देव्यै नम:।
कन्या राशि-ॐ शूल धारिणी देव्यै नम: ।
तुला राशि-ॐ ह्रीं महालक्ष्म्यै नम:।
वृश्चिक राशि-ॐ शक्तिरूपायै नम:। / ॐ क्लीं कामाख्यै नम: ।
धनु राशि-ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ।
मकर राशि-ॐ पां पार्वती देव्यै नम: ।
कुंभ राशि-ॐ पां पार्वती देव्यै नम: ।
मीन राशि-ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं दुर्गा देव्यै नम: ।

इस लेख में दी गई जानकारियां तथा सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं। वही नवरात्री को लेकर हर वर्ष देश में भारी चहल पहल रहती है। वही इस वर्ष कोरोना के कारण वैसा हर्षोल्लास तो नहीं परन्तु माता रानी की पूजा, अर्चना वैसी ही की जाएगी। साथ ही हर साल की तरह इस बार जगह-जगह पंडाल भी नहीं लगाए जाएंगे, किन्तु हम घर में रहकर माता रानी की आराधना कर सकते है। साथ ही ध्यान रहे कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का भी पालन किया जाए।

]]>