चांदी भी हुई महंगी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 21 Mar 2021 09:11:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बीते हफ्ते सोने के दाम में आई तेजी, चांदी भी हुई महंगी, जानिए क्या हैं भाव http://www.shauryatimes.com/news/106423 Sun, 21 Mar 2021 09:11:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=106423 बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 5 अप्रैल, 2021 वायदा के सोने का भाव एमसीएक्स एक्सचेंज पर 70 रुपये की तेजी के साथ 45,021 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसके अलावा चार जून, 2021 के सोने की वायदा कीमत बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर 15 रुपये की तेजी के साथ 45,324 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतें बीते हफ्ते बढ़त के साथ ही बंद हुई। आइए जानते हैं कि बीते हफ्ते सोने की कीमतों में कितना अंतर आया है।

बीते हफ्ते सोने में आई तेजी

सोने की कीमतों में बीते हफ्ते तेजी दर्ज की गई। बीते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 15 मार्च को एमसीएक्स पर पांच अप्रैल, 2021 वायदा के सोने की कीमत 44,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली थी। वहीं, इससे पिछले सत्र में इस सोने की कीमत 44,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इस तरह इस सोने के भाव में पिछले सप्ताह 271 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज हुई।

बीते हफ्ते चांदी में भी आई तेजी

बीते हफ्ते चांदी की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को पांच मई, 2021 वायदा की चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 220 रुपये की गिरावट के साथ 67,527 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इस चांदी की कीमत बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 15 मार्च को एमसीएक्स पर 67,226 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली थी। इससे पिछले सत्र में यह 66,844 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस तरह इस चांदी के भाव में पिछले सप्ताह 683 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई।

वैश्विक बाजार में सोना

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन वैश्विक स्तर पर सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतें बढ़त के साथ बंद हुई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, शुक्रवार को सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.54 फीसद या 9.30 डॉलर की बढ़त के साथ 1,743.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव शुक्रवार को 0.51 फीसद या 8.81 डॉलर की तेजी के साथ 1,745.23 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजार में चांदी

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को वैश्विक बाजार में चांदी की वायदा कीमत में गिरावट और हाजिर कीमत में बढ़त दर्ज की गई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, शुक्रवार को कॉमेक्स पर मई, 2021 वायदा की चांदी की कीमत 0.11 फीसद या 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 26.32 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। इसके अलावा चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.67 फीसद या 0.17 डॉलर की बढ़त के साथ 26.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

 

]]>
सोने के वायदा भाव में तेजी, चांदी भी हुई महंगी, जानें क्या हो गए हैं रेट http://www.shauryatimes.com/news/104756 Tue, 09 Mar 2021 08:17:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=104756 सोने एवं चांदी के वायदा भाव में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:02 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 110 रुपये यानी 0.25 फीसद की बढ़त के साथ 44,328 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। सोमवार को अप्रैल अनुबंध वाले सोने का मूल्य 44,218 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, जून में डिलिवरी वाले सोने का भाव 144 रुपये यानी 0.32 फीसद की बढ़त के साथ 44,575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में जून, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 44,431 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

चांदी की वायदा कीमत 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:04 बजे मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 162 रुपये यानी 0.25 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 66,014 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, सोमवार को मई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 65,852 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। जुलाई, 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 208 रुपये यानी 0.31 फीसद की बढ़त के साथ 67,126 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। वहीं, जुलाई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 66,918 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक स्तर पर सोने का दाम 

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर सोने का दाम 7.60 डॉलर यानी 0.45 फीसद की बढ़त के साथ 1,685.60 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का मूल्य 4.94 डॉलर यानी 0.29 फीसद की बढ़त के साथ 1,688.48 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर चांदी की कीमत 0.15 डॉलर यानी 0.58 फीसद की तेजी के साथ 25.42 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। वहीं, हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.21 यानी 0.84 फीसद की बढ़त के साथ 25.34 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

]]>
सोने के दाम में बढ़ोत्तरी, चांदी भी हुई महंगी, जानें क्या हो गए हैं रेट http://www.shauryatimes.com/news/101894 Tue, 09 Feb 2021 10:30:10 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=101894 सोने एवं चांदी के वायदा भाव में मंगलवार को बढ़ोत्तरी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:21 बजे अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का दाम 164 रुपये यानी 0.34 फीसद की तेजी के साथ 48,003 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर हा था। इससे पिछले सत्र में अप्रैल अनुबंध वाले सोने का भाव 47,839 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, जून 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 145 रुपये यानी 0.30 फीसद की बढ़त के साथ 48,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पहले सोमवार को जून 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 47,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 11:22 बजे मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 126 रुपये यानी 0.18 फीसद की तेजी के साथ 70,210 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 70,084 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। दूसरी ओर, मई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 60 रुपये यानी 0.08 फीसद की तेजी के साथ 71,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पहले सोमवार को मई 2021 में अनुबंध वाली चांदी की कीमत 71,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

विश्लेषकों का कहना है कि हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से वायदा बाजार में भी सोने-चांदी की मांग निकली है। इस वजह से कीमतों में इजाफा देखने को मिला है।

वैश्विक बाजार में सोने चांदी की कीमत

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 6.30 डॉलर यानी 0.34 फीसद की तेजी के साथ 1,840.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का भाव 8.40 डॉलर यानी 0.22 फीसद की बढ़त के साथ 1,839.21 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

दूसरी ओर, ब्लूमबर्ग के अनुसार कॉमेक्स पर मार्च, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 0.04 डॉलर यानी 0.13 फीसद की गिरावट के साथ 27.54 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। वहीं, हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.07 डॉलर यानी 0.26 फीसद की बढ़त के साथ 27.34 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

]]>
सोने की वायदा कीमतों में देखी गई तेजी, चांदी भी हुई महंगी, जानिए आज के रेट http://www.shauryatimes.com/news/86534 Fri, 09 Oct 2020 07:26:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86534 सोने और चांदी की वायदा कीमतों में शुक्रवार को बढोत्तरी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने का रेट सुबह 11:46 बजे 290 रुपये यानी 0.58 फीसद की बढ़त के साथ 50,465 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। गुरुवार को दिसंबर में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने की कीमत 50,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी। वहीं, फरवरी 2021 के अनुबंध वाले सोने की कीमत 466 रुपये यानी 0.93 फीसद की तेजी के साथ 50,632 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने की कीमत 50,166 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी। 

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत सुबह 11:47 बजे 742 रुपये यानी 1.23 फीसद की तेजी के साथ 61,261 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 60,519 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। दूसरी ओर, मार्च 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 883 रुपये 1.42 फीसद की बढ़त के साथ 63,065 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। गुरुवार को मार्च, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 62,182 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक स्तर पर सोने का भाव (Gold Price Today in Global Market)

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत की बात की जाए तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर, 2020 में डिलिवरी वाले सोने की कीमत 17 डॉलर यानी 0.90 फीसद की तेजी के साथ 1,912.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, हाजिर बाजार में सोना 13.45 डॉलर यानी 0.71 फीसद की भाव तेजी के साथ 1,907,27 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत (Silver Price in International Market)

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 0.47 डॉलर यानी 1.96 फीसद की तेजी के साथ 24.35 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। दूसरी ओर हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.32 डॉलर यानी 1.35 फीसद की बढ़त के साथ 24.16 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

]]>