चार की मौत – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 29 Nov 2019 09:02:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पुणे-मुंबई हाइवे पर भयानक हादसा, चार की मौत http://www.shauryatimes.com/news/67107 Fri, 29 Nov 2019 09:02:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=67107 पुणे-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर रसायानी शहर के पास शुक्रवार सुबह एक कार और गैस टैंकर की जोरदार टक्कर से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।  दुर्घटना शुक्रवार सुबह चार बजकर 45 मिनट पर हुई जब महाराष्ट्र के सांगली जिले से आ रही एक कार को पीछे आर रहे गैस टैंकर ने टक्कर मार दी। कार में पांच लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार में सवार एक व्यक्ति और तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला बहुत गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है। 

गौरतलब है की अभी पिछले दिनों मुंबई-पुणे हाईवे पर एक बस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी और बस में सवार 30 यात्री घायल हो गये थे। ये घटना भोर घाट के पास ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ था। घटना के बाद तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। घटना उस समय हुई जब ड्राइवर ने बस पर अपना संतुलन खो दिया था और बस खाई में गिर गई। खाई में गिर जाने के कारण बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।

इस हादसे में मरने वालों में एक दो वर्षीय बच्चा भी था। हादसे के बाद पूरे माहौल चीख पुकार मच गयी। इसी दौरान महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम का बचाव दल फरिश्ता बनकर सामने आया और पुलिस के सहयोग से लोगों को बाहर निकाला। तुरंत एंबुलेंस का इंतजाम किया गया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।

]]>
सूर्यपुट में सड़क हादसा, चार की मौत: तेलंगाना http://www.shauryatimes.com/news/46126 Fri, 21 Jun 2019 07:30:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=46126 तेलंगाना के चिलकुर में शुक्रवार सुबह सड़क हादसा हुआ. एमआईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के पास एक ऑटो की चपेट में आने से 4 की मौत हो गई, जबकि 4 घायल बताए जा रहे हैं. घायल को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. देश के किस न किसी हिस्से में हादसों का सिलसिला जारी ही रहता है.

 

]]>