चालक लापता – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 17 Apr 2019 10:02:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 एक स्कार्पियो गंग नहर में गिरी देखी गई, तीन लोगों की मौत, चालक लापता http://www.shauryatimes.com/news/39991 Wed, 17 Apr 2019 10:02:11 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39991  बुधवार को सुबह खतौली गंग नहर पटरी मार्ग पर राहगीरों ने बुआड़ा कलां गांव के पास एक स्कार्पियो गंग नहर में गिरी देखी। जिसे देखकर मौके पर खासी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। इंस्पेक्टर हरशरण शर्मा फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। क्रेन से स्कार्पियों को नहर से बाहर निकलवाया गया। स्कार्पियों में तीन शव मिले।

आधार कार्ड से हुई पहचान 

मृतकों की जेब से हेमंत पुत्र राकेश निवासी सिंभावली हापुड़, अक्षय कुमार पुत्र रविंद्र व प्रवीन पुत्र कृष्ण निवासी भैंवाला सोनीपत हरियाणा के आधार कार्ड मिले हैं। पुलिस ने शवों को मोर्चरी भेज दिया। सीओ आशीष प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। 

चालक अभी लापता  

पुलिस ने स्कार्पियो की चालक सीट खाली होने से चालक के भी गंग नहर में डूबने की आशंका के चलते गोताखोरों के तलाश कराई, पर कुछ हाथ नहीं लग सका। पुलिस ने रात्रि के समय स्कार्पियो के नहर में गिरने की संभावना जगाई हैं।

]]>