चीन के किंडरगार्टन में चाकू से हमला – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 26 Oct 2018 07:21:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 चीन के किंडरगार्टन में चाकू से हमला, 14 बच्चे घायल http://www.shauryatimes.com/news/15865 Fri, 26 Oct 2018 07:21:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=15865 चीन के पश्चिमी चोंगकिंग शहर में छोटे बच्चों के एक स्कूल में चाकू से किए गए हमले में 14 बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस ने बताया कि शिंशिजी किंडरगार्टन में शुक्रवार सुबह लियू उपनाम की 39 वर्षीय महिला ने बच्चों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चीन में हाल के वर्षों में ऐसे कई हमले हुए हैं। इन हमलों के लिए वे लोग जिम्मेदार पाए गए हैं जो या तो मानसिक रूप से बीमार हैं या जिनकी कई सारी शिकायतें होती हैं।

इस पूरी घटना को लेकर रिपोर्टों में दावा किया जा रहै कि आरोपी महिला को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है कि चाकू से किए गए हमले में घायल बच्चों की हालत कैसी है। बताया जा रहा है कि यह महिला उस समय स्कूल परिसर में घुसी जब बच्चे मैदान में खेल रहे थे। प्रशासन ने अभी इस हमले के पीछे के उद्देश्य के बारे में कुछ नहीं बताया है। पुलिस ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन भी किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि इस हमले में दो बच्चों की मौत हो गई।

]]>