चीन सीमा से जुड़े उत्तरकाशी और चमोली जिले के कई क्षेत्रों में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 18 May 2019 09:24:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 चीन सीमा से जुड़े उत्तरकाशी और चमोली जिले के कई क्षेत्रों में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए http://www.shauryatimes.com/news/42360 Sat, 18 May 2019 09:24:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=42360 सीमा से जुड़े उत्तरकाशी और चमोली जिले के कई क्षेत्रों में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र चमोली में बताया जा रहा है। आधी रात को घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए। प्रशासन के अनुसार फिलहाल कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

शुक्रवार को रात करीब एक बजे उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी, गंगोत्री और हर्षिल के साथ ही चमोली के कई इलाकों में धरती डोल उठी। दहशतजदा लोग घरों से बाहर निकल आए। उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि झटका कुछ ही क्षेत्रों में महसूस किया गया। बीते 35 दिन में यह तीसरा मौका है जब उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले इसी माह चार मई और बीती 13 अप्रैल को भी धरती डोली थी।

गौरतलब है कि उत्तरकाशी भूकंप के लिहाज से संवेदनशील रहा है। 20 अक्टूबर 1991 को आए भूकंप में आठ सौ से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि सैकड़ों परिवार बेघर हो गए थे।  इसी वर्ष उत्तरकाशी में 31 जनवरी को भी दो बार भूकंप आया था। हालांकि रिक्टर पैमाने पर यह सभी चार से कम थे।

]]>