चूके तो बच्चे का साल हो जाएगा खराब – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 07 Jan 2019 07:36:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 फॉर्म भरने का आज अंतिम दिन, चूके तो बच्चे का साल हो जाएगा खराब http://www.shauryatimes.com/news/26503 Mon, 07 Jan 2019 07:36:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=26503 दिल्ली के करीब 1700 निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए सामान्य श्रेणी में आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। सभी स्कूलों में ऑनलाइन के साथ स्कूल जाकर आवेदन दिए जा सकते हैं। स्कूलों के प्रिंसिपलों ने अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने दस्तावेजों की फोटो कॉपी साथ में जरूर जमा कराएं।

उधर, शिक्षा निदेशालय के निदेशक संजय गोयल ने संभावना जताते हुए कहा कि इसी सप्ताह ईडब्ल्यूएस श्रेणी और डिसएडवांटेज ग्रुप के दाखिले का शेड्यूल शुरू करने की तैयारी है। स्कूलों की ओर से ईडब्ल्यूएस से जुड़ी सीटों की जानकारी भी दी गई है।

  • 7 जनवरी – आवेदन की अंतिम तारीख
  • 21 जनवरी – स्कूलों को आवेदन करने वाले बच्चों की जानकारी अपलोड करनी होगी।
  • 28 जनवरी – स्कूलों को प्वाइंट सिस्टम के आधार पर दिए मार्क्‍स को अपनी वेबसाइट में अपलोड करना होगा, जिन्होंने दाखिला के लिए आवेदन दिया है
  • 4 फरवरी- चयनित बच्चों की पहली सूची स्कूलों को जारी करनी होगी। इसके साथ ही वेटिंग लिस्ट पर जो बच्चे हैं उसकी भी सूची साथ में जारी करन होगी।
  • 5से 12 फरवरी – स्कूलों की तरफ से जो प्वाइंट सिस्टम बच्चों को दिए गए हैं। इससे जुड़े प्रश्नों को अभिभावक लिखित में, इमेल के जरिए और बातचीत के जरिए स्कूलों से सामने रख सकते हैं।
  • सामान्य श्रेणी के बच्चों के लिए नर्सरी दाखिले का शेड्यूल
  • 21 फरवरी – चयनित बच्चों की दूसरी सूची स्कूलों को जारी करनी होगी। इसमें वेटिंग लिस्ट के बच्चों की भी सूची साथ में जारी करनी होगी।
  • 22 से 28 फरवरी – दूसरी लिस्ट के आधार पर चयनित बच्चों को जो प्वाइंट्स के आधार पर मार्क्‍स दिए गए हैं। उसके तहत अभिभावक अपने प्रश्न स्कूल से पूछ सकते हैं।
  • 15 मार्च – दाखिले से जुड़ी कोई अन्य सूची है तो जारी कर सकते हैं।
  • 31 मार्च – दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी
]]>