चेहरे की सुंदरता को बढाते हैं चमेली के फूल – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 30 Mar 2019 10:22:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 चेहरे की सुंदरता को बढाते हैं चमेली के फूल http://www.shauryatimes.com/news/37431 Sat, 30 Mar 2019 10:22:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=37431 शरीर को चेहरे को सुंदर बनाने के लिए आप कुछ ना कुछ तो करते ही हैं. शरीर की ख़ूबसूरती और सुगंध दोनों को प्राप्त करने के लिए आजकल बाजार में कई उत्पाद आने लगे है. लेकिन इनमें उपस्थित केमिकल आपको फायदा पहुँचाने की जगह नुकसान भी पहुँचा सकते हैं. लेकिन आपक आपको बता दें कि इसके अलावा आप कई चीज़ों से अपनी सुंदरता को निखार सकते हैं. तो आइये जानते है इन ब्यूटी टिप्स के बारे में.

* चेहरे से मृत कोशिकाओ को दूर करने के लिए चमेली के फूल को पिस ले अब इसमें निम्बू और शहद डालकर इससे बने लेप को चेहरे पर लगाए. इससे म्रत कोशिकाए दूर होती है और साथ ही चेहरा निखर जाता है.

* त्वचा से डार्क सर्किल हटाने के लिए चमेली के तेल का उपयोग किया जा सकता है. नही होने पर इसके पत्तो का भी उपयोग किया जा सकता है. इसके लिए इसके पत्तो को पिस ले फिर दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाये. इससे डार्क सर्किल हट जायेंगे.

* चमेली के फूल को पीसकर इससे बने लेप को चेहरे पर लगाने से चेहरा निखर जाता है. इसके लिए चमेली के फूल में थोडा सा गुलाबजल मिलाकर चेहरे रोजाना लगाने से चेहरे की सुन्दरता बढती है.

* थकी आँखों के चमेली के तेल थोडा सा नारियल का तेल मिला ले अब इसे हथेली पे लेकर हल्के हाथ से आँखों की मसाज करे. इससे आँखों को सुकून मिलेगा और साथ ही आँखों की खूबसूरती भी बढ़ेगी.

* मुहांसों को दूर करने के लिए इसके पत्तो को पिस ले और इसमें निम्बू और गुलाबजल को डाले और इसे चेहरे पर लगा ले इससे भी बहुत फायदा मिलेगा.

]]>