छुपाते-छुपाते आख़िरकार सामने आ ही गई दीपिका की दुल्हन बनी खूबसूरत तस्वीर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 15 Nov 2018 10:54:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 छुपाते-छुपाते आख़िरकार सामने आ ही गई दीपिका की दुल्हन बनी खूबसूरत तस्वीर http://www.shauryatimes.com/news/18336 Thu, 15 Nov 2018 10:54:24 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18336 आप सभी को बता दें कि इस समय पॉपुलर बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण सभी जगह चर्चाओं में हैं क्योंकि अब दोनों पति-पत्नी बन गए हैं. आप सभी को बता दें कि दोनों ने 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो में कोंकणी रिवाज से शादी की है और आज भी दोनों सिंधी रीति-रिवाज से शादी कर रहे हैं.

दोनों की कड़ी प्राइवेसी के बावजूद मीडिया के कैमरों में दूल्हा-दुल्हन बने दीपवीर की झलकें कैद हो चुकीं हैं और दुल्हन बानी दीपिका का लुक वायरल हो गया है. हाल ही में दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दीपिका-रणवीर वेडिंग वेन्यू में नजर आ रहे हैं.

इस दौरान दोनों ब्लैक कलर के छाते से अपने लुक को छिपाते हुए दिखे हैं लेकिन फिर भी कहीं न कहीं दोनों दिख गए हैं. आप देख सकते हैं तस्वीर में दीपवीर के आसपास मौजूद लोगों ने ब्लैक कलर के छाते से उनके लुक को ढंकने की कोशिश की है लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए हैं और दोनों का लुक सामने आ गया है. आपको बता दें कि इस शाही शादी को प्राइवेट रखने के मकसद से मेहमानों से फोन का इस्तेमाल ना करने की अपील की गई थी लेकिन फिर भी न्यूलीवेड कपल मीडिया के कैमरों से बच नहीं सके.

आप देख सकते हैं फोटो में सर्कल की हुई जगह पर दीपिका पादुकोण रेड एंड गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आ रहीं है और उन्होंने छाते से अपने फेस को कवर किया हुआ है लेकिन वह बहुत खूबसूरत दिखाई दे तहिं हैं. वहीं रणवीर ने व्हाइट एंड गोल्डन कॉम्बिनेशन का ट्रैडिशनल आउटफिट पहना है. वैसे यह तस्वीर धुंधली है लेकिन फैंस को उम्मीद है कि दीपिका-रणवीर जल्द ही शादी की ऑधिकारिक तस्वीरों को शेयर करेंगे. आपको बता दें कि 21 नवंबर को दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी होने वाली है.

]]>