जज ने अपने बेटे ध्रुव के ऑर्गन्स डोनेट किए हैं. – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 23 Oct 2018 05:07:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, जज ने अपने बेटे ध्रुव के ऑर्गन्स डोनेट किए हैं. http://www.shauryatimes.com/news/15337 Tue, 23 Oct 2018 05:07:24 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=15337 गुरुग्राम, (आलोक उपाध्याय) : गुरुग्राम के एडिशनल सेशन जज कृष्णकांत शर्मा के बेटे ध्रुव ने 10 दिनों बाद दम तोड़ दिया. पिछले 10 दिनों से उसका इलाज मेदांत अस्पताल में हो रहा था. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार (23 अक्टूबर) की सुबह 4 बजे उसने आखिरी सांस ली. आपको बता दें कि जज के गनर महिपाल ने 13 अक्टूबर को जज के बेटे और पत्नी को गोली मारी थी. जज की पत्नी ऋतु की मौत घटना के दिन ही हो गई थी, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज पिछले 10 दिनों से मेदांत अस्पताल में चल रहा था. 

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, जज ने अपने बेटे ध्रुव के ऑर्गन्स डोनेट किए हैं. बेटे की मौत के बाद एडिशनल सेशन जज कृष्णकांत शर्मा ने ये फैसला लिया. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है. 

सेक्टर-49 में हुआ हादसा
आपको बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर-49 के बाजार में 13 अक्टूबर को दर्दनाक हादसा हुआ. जब जज के गनर महिपाल ने उनकी पत्नी और बेटे पर तब हमला किया, जब वो मार्केट में खरीदारी के लिए जा रहे थे. गनर महिपाल पिछले डेढ़ सालों से जज का पीएसओ था. 

कार में हुआ था झगड़ा
अधिकारी ने बताया कि शनिवार को भी जज की पत्नी ने बाजार जाते समय कार में उसे डांटा था. जैसी ही जज की पत्नी और बेटे बाजार में कार से उतरे, गनर ने गोली चला दी. इतना ही नहीं, उसने गन को लहराते हुए भीड़ को डराया. आरोपी ने बेटे के साथ दुर्व्यवहार किया. चश्मदीदों के मुताबिक, उसने जज की पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया.

गनर का आरोप, नहीं दी जा रही थी छुट्टी
अधिकारियों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से घर जाने के लिए छुट्टी मांग रहा था जो उसे नहीं दी जा रही थी. इससे शायद वह अवसाद में चला गया. जांच अधिकारियों में से एक ने बताया, “जज भी अक्सर उसे डांटते थे.” अधिकारी ने बताया कि शनिवार को भी जज की पत्नी ने बाजार जाते समय कार में उसे डांटा. जज के खिलाफ उसमें काफी असंतोष था. चश्मदीदों के मुताबिक, आरोपी गनर गोली मारने के बाद चीख रहा था कि ये शैतान है और यह शैतान की मां है.

गोली मारकर लगाया था जज को फोन
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने गोली मारने के बाद जज को फोन कर घटना की जानकारी दी थी और कहा था कि मैंने आपकी पत्नी और बेटे को गोली मार दी है. इसके अलावा आरोपी ने अपनी मां और 2-3 अन्य लोगों को फोन करके भी यही बात दोहराई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को फरीदाबाद के पास से हिरासत में ले लिया. आरोपी पिछले डेढ़ साल से इनकी सुरक्षा में तैनात था. आरोपी के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. आरोपी महेंद्रगढ़ का रहने वाला है.

]]>