जमीन के हुई लड़ाई तो बेटों ने बुजुर्ग मां को पीट-पीटकर दे दी मौत – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 07 Jan 2020 11:41:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जमीन के हुई लड़ाई तो बेटों ने बुजुर्ग मां को पीट-पीटकर दे दी मौत http://www.shauryatimes.com/news/73022 Tue, 07 Jan 2020 11:41:07 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73022 बूंदी जिले के हिण्डौली थाना क्षेत्र के बड़ानयागांव में जो भी हुआ वह किसी भयानक घटना से कम नहीं है. इस मामले में बीते रविवार रात को संपत्ति विवाद को लेकर तीन बेटों द्वारा लाठियों और सरियों से पीटकर अपनी वृद्ध मां की हत्या कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में मृतका का पति बहुत बूरी तरह से घायल हो गया जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. बीते सोमवार की सुबह जानकारी मिलने पर हिंडौली पुलिस वहां मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली.

वहीं इसके बाद बूंदी पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता भी बड़ानयागांव पहुंची और हालातों का जायजा लिया और साथ ही पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मिली खबर के मुताबिक हिंडौली थानाधिकारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि बड़ानयागांव निवासी रामकरण माली का परिवार खेत पर बने मकान में रहता है और बीते रविवार को परिवार के बीच सम्पत्ति को लेकर विवाद हुआ.

उसके बाद आधी रात बाद रामकिशन के तीनों बेटों मांगीलाल, फूलचंद और मुकेश ने अपनी अपनी पत्नियों के साथ लाठियों और सरिये से अपने माता-पिता पर जानलेवा हमला कर दिया जिसके वजह से कमला बाई की मौके पर मौत हो गई लेकिन रामकिशन बहुत बूरी तरह से घायल हो गया. बताया जा रहा है पुलिस ने मौके से तीनों बेटों को भी अपनी हिरासत में ले लिया और मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को दे दिया है.

]]>