जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 22 Jan 2019 05:40:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया http://www.shauryatimes.com/news/28839 Tue, 22 Jan 2019 05:40:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=28839 जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया. सेना ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने हपतनार इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था.

आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोली चलाने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई.  अधिकारी ने कहा कि इस दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया.  उनकी पहचान और वे किस संगठन से जुड़े थे, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. बडगाम और पुलवामा के कुछ इलाकों से पथराव की खबरें भी आईं हैं जबकि प्रशासन ने एहतियाती कदम के तहत प्रशासन ने कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी.

]]>