जम्मू-कश्मीर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 19 Jul 2021 05:38:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जम्मू में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मुठभेड़ के दौरान मारे गये http://www.shauryatimes.com/news/111494 Mon, 19 Jul 2021 05:38:31 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111494
जम्मू में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मुठभेड़ के दौरान मारे गये

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गये।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने शीर्ष कमांडर इश्फाक डार उर्फ अबू अकरम के मारे जाने पर सुरक्षा बलों को बधाई दी। लश्कर-ए-तैयबा का यह शीर्ष कमांडर 2017 से आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय था।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर के विशेष अभियान समूह (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से रविवार देर रात शोपियां में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।

इस दौरान सुरक्षा बल के जवान जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तब वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट आने तक सुरक्षा बलों का अभियान जारी था।

]]>
ट्विटर से अफवाह फैलाने वाले आठ अकाउंट बंद करने की सिफारिश: जम्मू-कश्मीर http://www.shauryatimes.com/news/52345 Tue, 13 Aug 2019 06:42:37 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=52345 जम्मू-कश्मीर में भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू हो गई है। सरकार ने ट्विटर से अफवाह फैलाने वाले आठ अकाउंट बंद करने की सिफारिश की है। इनमें अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का अकाउंट भी शामिल है। जो आठ अकाउंट बंद करने को कहा गया है, उनमें वॉइस ऑफ कश्मीर (@kashmir787), मधिहा शकील खान (@Red4Kashmir), अरशद शरीफ (@arsched), मैरी स्कली (@mscully94), सैयद अली शाह गिलानी (@sageelaniii), सदफ (@sadaf2k19), रियाज खान (RiazKha723) और रियाज खां (@RiazKha61370907) के नाम हैं। आईटी मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि सिफारिश आईटी एक्ट के तहत की गई है।

]]>
अलगाववादी अब ज्यादा कुछ नहीं कर पाएंगे: जम्मू-कश्मीर http://www.shauryatimes.com/news/51446 Mon, 05 Aug 2019 10:16:03 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=51446 जम्मू-कश्मीर का नक्शा अब बदल चुका है. जम्मू-कश्मीर को एक केंद्र शासित राज्य बनाया गया है, साथ ही लद्दाख को अलग कर दिया गया है. धारा 370 के तहत कश्मीर को जो विशेषाधिकार मिलते थे, वो अब नहीं मिल पाएंगे. ऐसे में अब घाटी में बहुत कुछ बदल जाएगा. अलगाववादी अब ज्यादा कुछ नहीं कर पाएंगे, साथ ही अगर पाकिस्तान कश्मीर मसले पर अड़ंगा लगाना भी चाहेगा तो उसे सीधे तौर पर केंद्र सरकार से बात करनी होगी.

]]>
जम्मू कश्मीर अब राज्य नहीं बल्कि केंद्र शाषित प्रदेश बन गया http://www.shauryatimes.com/news/51416 Mon, 05 Aug 2019 06:36:19 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=51416 मोदी सरकार के फैसले के बाद जम्मू कश्मीर अब राज्य नहीं बल्कि केंद्र शाषित प्रदेश बन गया है. वहीं लद्दाख को भी अलग केंद्र शाषित प्रदेश बनाया गया है लेकिन वहां विधानसभा नहीं होगी. अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प पेश कर दिया है, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है.

]]>
जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल सोमवार को संसद में लाया जा सकता http://www.shauryatimes.com/news/51203 Sat, 03 Aug 2019 12:42:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=51203 केंद्र सरकार ने मौजूदा संसद सत्र के बाकी बचे तीन दिन के लिए लोकसभा-राज्यसभा में 9 बिल सूचीबद्ध किए हैं. सूत्रों का कहना है कि उन्हें प्राथमिकता से पारित किया जाना चाहिए, नहीं तो संसद सत्र बढ़ाया जा सकता है. दरअसल, केंद्र सरकार इस बार संसद में एक के बाद एक बिल पेश कर रही है. वहीं एक बार पहले भी मौजूदा सत्र को बढ़ाया जा चुका है. सूत्रों का कहना है कि पिछले हफ्ते मंत्रिमंडल की ओर से पारित जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल सोमवार को संसद में लाया जा सकता है.

]]>
उमर अब्दुल्ला राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात कर रहे: जम्मू-कश्मीर http://www.shauryatimes.com/news/51151 Sat, 03 Aug 2019 07:07:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=51151 जम्मू-कश्मीर में जारी सियासी गहमागहमी के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात कर रहे हैं. राज्यपाल से मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला एक प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करेंगे.

]]>
फारूक अब्दुल्ला से ईडी पूछताछ कर रही: जम्मू-कश्मीर http://www.shauryatimes.com/news/50815 Wed, 31 Jul 2019 07:32:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=50815 जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाले मामले में फारूक अब्दुल्ला से यह पूछताछ की जा रही है.

]]>
घाटी में कुछ बड़ा भयानक होने वाला शाह फैसल: जम्मू-कश्मीर http://www.shauryatimes.com/news/50188 Sat, 27 Jul 2019 04:08:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=50188 पूर्व आईएएस अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) के अध्यक्ष शाह फैसल ने जम्मू-कश्मीर में केंद्र के अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती पर चिंता जताई है. शाह फैसल ने शुक्रवार को गृह मंत्रालय के कश्मीर घाटी में अतिरिक्त फोर्स की तैनात किए जाने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ने कहा है कि इस बात की अफवाह है कि घाटी में कुछ बड़ा भयानक होने वाला है.

]]>
अलगाववादियों के बंद का असर अमरनाथ यात्रा पर: जम्मू-कश्मीर http://www.shauryatimes.com/news/48562 Sat, 13 Jul 2019 06:40:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=48562 जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के बंद का असर अमरनाथ यात्रा पर देखने को मिला है. अलगाववादियों के बंद के कारण एक दिन के लिए अमरनाथ यात्रा रोक दी गई. इसके कारण अमरनाथ यात्रा का जत्था आगे नहीं जा सकेगा. यात्रियों को शनिवार को जम्मू-कश्मीर में नहीं जाने दिया गया. कश्मीर में अलगाववादियों ने एक दिन का बंद बुलाया है. अलगाववादियों के बंद के आवाह्न को देखते हुए सुरक्षा बल अलर्ट पर है. घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा बल चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं. अलगाववादियों के संयुक्त संगठन ज्वाइंट रजिस्टेंस लीडरशीप के श्रीनगर बंद की कॉल के बीच आज सुरक्षा बलों को अलग-अलग गाड़ियां न ले जाने की हिदायत दी गई है.

]]>
आतंकियों के एक के बाद एक आए बयान से घाटी में हड़कंप: जम्मू कश्मीर http://www.shauryatimes.com/news/48394 Thu, 11 Jul 2019 10:49:11 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=48394 बीते 7 दिनों में जम्मू कश्मीर को लेकर 2 आतंकियों के एक के बाद एक आए बयान से घाटी में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद सेना के साथ जांच एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं. दरअसल आतंकी संगठन अलकायदा तेजी से कश्मीर घाटी में अपने पैर जमा रहा है. अलकायदा जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन अंसार उल गजवत हिन्द (जाकिर मुसा ग्रुप) से हाथ मिला कर सेना के खिलाफ एक के बाद एक हमले कर रहा है. 1 दिन पहले ही अल कायदा चीफ अल जवाहिरी का कश्मीर को लेकर वीडियो में बयान सामने आया था. 1 मिनट 28 सेकंड के वीडियो को अल कायदा मीडिया विंग ने जारी किया है जिसका नाम ‘डोंट फॉरगेट कश्मीर’ है.

]]>