जम्मू में 200 और कठुआ में 337 बंकर बनकर तैयार; 569 का निर्माण कार्य जारी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 10 Feb 2019 06:06:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जम्मू में 200 और कठुआ में 337 बंकर बनकर तैयार; 569 का निर्माण कार्य जारी http://www.shauryatimes.com/news/31501 Sun, 10 Feb 2019 06:06:06 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31501  जम्मू जिले में 300 से अधिक बंकर बनकर तैयार हो गए हैं, जबकि 200 बंकरों का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। कठुआ जिला में 337 बंकर बनकर तैयार हो गए हैं और 569 का निर्माण कार्य जारी है। यह जानकारियां डिप्टी कमिश्नर और कठुआ के अधिकारी ने डिवीजनल कमिश्नर जम्मू को दी।

डिवीजनल कमिश्नर संजीव वर्मा ने डिप्टी कमिश्नरों के साथ बैठक में बंकरों के कामकाज की समीक्षा की। सांबा, पुंछ और राजौरी के अधिकारियों ने अपने अपने सीमांत इलाकों में बनाए जा रहे बंकरों के कामकाज की प्रगति बताई।

डिवीजनल कमिश्नर ने कहा कि बंकरों का निर्माण कार्य तेजी के साथ पूरा किया जाए। निर्धारित समय में बंकर पूरे किए जाएं। इससे पहले संजीव वर्मा ने पटनीटॉप, बटोत, सनासर व उसके साथ जुड़े पर्यटन के इलाकों में विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने मेडिसिटी के लिए जगह की पहचान करने के लिए कहा। बटोत में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के लिए जगह की पहचान करने के लिए कहा। कमेटी बनाने के निर्देश दिए गए।

]]>