जलती चिता से शव उठा ले गई पुलिस – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 12 Oct 2020 10:46:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 MP में पत्नी ने जताई हत्या की आशंका, जलती चिता से शव उठा ले गई पुलिस http://www.shauryatimes.com/news/86917 Mon, 12 Oct 2020 10:46:10 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86917

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पुलिस चिता से शव को उठाकर अधजली हालत में ही लेकर अस्पताल पहुंची। अस्पताल में पहले शव का पोस्टमार्टम हुआ और फिर शव परिजन को सौंपा गया। दरअसल मृतक की पत्नी ने शिकायत की थी कि उसके पति की हत्या कर शव को जलाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने शव को चिता से उठाया और पोस्टमार्टम कराया।

राजगढ़ के खोयरी मंदिर के पास मुक्तिधाम में एक चिता को बुझाते हुए जैसे ही लोगों ने पुलिस को देखा तो हर कोई हैरान हो गया। पुलिस ने जलती चिता पर पानी डालकर आग को बुझाया और शव को जली हालत में ही अस्पताल लेकर पहुंची। मृतक की पत्नी ने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए शव को जलाए जाने की शिकायत राजगढ़ पुलिस थाने में की थी।

बताया जा रहा है कि प्रेम सिंह तंवर की मौत हो गई थी। रिश्तेदार और अन्य लोगों की मौजूदगी में उसको जलाया जा रहा था। इसी बीच मृतक की पत्नी कोतवाली पहुंची और कहा कि उसके पति प्रेम सिंह की हत्या कर शव जलाया जा रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसआई धर्मवीर सिंह पलैया और लाखन सिंह मीणा मौके पर पहुंचे और उन्होंने जलती चिता से शव को निकाला और अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद वापस शव परिजनों को दे दिया गया। राजगढ़ पुलिस इस मामले की जांच के जुट गई है। हत्या के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

]]>