जल्द होगा खुलासा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 10 Apr 2019 06:15:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 किसे मिलेगा बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, 5 महिलाओं में से किसे चुना जायेगा, जल्द होगा खुलासा http://www.shauryatimes.com/news/39017 Wed, 10 Apr 2019 06:13:19 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39017 पोलैंड की उपन्यासकार ओल्गा टोकरियुक सहित पांच महिला उपन्यासकार इस बार बुकर अंतरराष्टूीय पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं. इनके नामों की घोषणा अन्य लोगों के साथ मंगलवार को की गई. गौरतलब है कि ओल्गा पिछले साल की बुकर परस्कार विजेता हैं. उन्हें 2018 में ‘फ्लाइट्स’ के लिए पुरस्कृत किया गया था.

पुरस्कार ने लिए किया गया है 6 लोगों का चयन
इस ब्रिटिश पुरस्कार के लिए छह लोगों का चयन किया गया है. ओल्गा के अलावा ओमान की जोखा अल-हार्थी, फ्रांस की एनी एर्नोक्स, जर्मनी की मैरिन पॉशमैन, कोलंबिया की जुआन गर्बियल और चिली की आलिया ट्रबुक्को जेरन को नामित किया गया है.

21 मई को होगी विजेता की घोषणा
विजेता के नाम की घोषणा 21 मई को की जाएगी. जीतने वाले 65,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम दिया जाता है. परस्कार की राशि लेखक और अनुवादक के बीच बंटती है.

]]>