जल्द होगी बॉर्डर फ्लैग मीटिंग – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 25 Feb 2021 07:32:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 LoC पर शांति की पहल, भारत-PAK के DGMO ने की बात, जल्द होगी बॉर्डर फ्लैग मीटिंग http://www.shauryatimes.com/news/103649 Thu, 25 Feb 2021 07:32:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=103649 भारत और पाकिस्तान के मिलिट्री ऑपरेशन्स के डायरेक्टर जनरलों (DGMO) ने हॉटलाइन के जरिए एक दूसरे से बातचीत की. दोनों पक्षों में सीमा पर शांति बनाए रखने को लेकर सहमति बनी है. बातचीत से सारे विवाद सुलझाने को लेकर बात हुई.

दोनों पक्षों ने नियंत्रण रेखा और अन्य सभी क्षेत्रो में स्वतंत्र स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण वातावरण की समीक्षा की. दोनों DGMO सीमाओं के साथ पारस्परिक रूप से स्थायी शांति कायम करने को लेकर सहमत हुए हैं. इस तरह LAC के बाद LoC पर शांति की पहल हो रही है.

दोनों पक्षों ने नियंत्रण रेखा को लेकर किए गए सभी समझौतों, संघर्ष विराम आदि का कड़ाई से पालन करने पर सहमति जताई. ये सहमति 24/25 फरवरी 2021 की आधी रात से सभी क्षेत्रों में प्रभावी होगी.

इसके अलावा दोनों तरफ के DGMO ने इस बात को दोहराया कि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति या गलतफहमी को हल करने के लिए हॉटलाइन पर बात और बॉर्डर फ्लैग मीटिंग के मौजूदा तंत्र का उपयोग किया जाएगा.

]]>