जवाहर लाल नेहरू छात्रसंघ करेगा पीएम मोदी का विरोध- पोस्टर में लिखा ‘जेएनयू संघ की जागीर नहीं’ – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 12 Nov 2020 10:29:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जवाहर लाल नेहरू छात्रसंघ करेगा पीएम मोदी का विरोध- पोस्टर में लिखा ‘जेएनयू संघ की जागीर नहीं’ http://www.shauryatimes.com/news/90350 Thu, 12 Nov 2020 10:29:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=90350 जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिये स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जेएनयू छात्रसंघ ने पीएम के कार्यक्रम के विरोध का फैसला लिया है। बुधवार देर रात छात्रसंघ ने इस बाबत सूचना जारी की। छात्रसंघ ने एक बयान जारी कर कहा कि यह छात्र विरोधी सरकार है।

जेएनयू शोधार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित तत्कालीन कुलपति ने कोई कदम नहीं उठाया। छात्रसंघ ने इस बाबत एक पोस्टर भी जारी किया। जिस पर लिखा गया है कि जेएनयू छात्रों का है। संघ की जागीर नहीं। जेएनयू छात्रसंघ के नेतृत्व में छात्र शाम पांच बजे प्रवेश द्वार पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे। वहीं प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन के मद्​देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

]]>