जसपाल सिंह बने कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 10 Jan 2019 17:08:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जसपाल सिंह बने कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव http://www.shauryatimes.com/news/27040 Thu, 10 Jan 2019 17:08:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27040 लखनऊ : उत्तर प्रदेश के जसपाल सिंह (महासचिव, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी) को कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (काई) के चुनावों में संयुक्त सचिव के पद पर चुना गया। नई दिल्ली में आठ जनवरी को हुए इन चुनावों में लिखा तारा अध्यक्ष व अम्बेडकर गुप्ता महासचिव के पद पर चुने गए। वहीं प्रेमजीत सेन को कोषाध्यक्ष चुना गया जबकि पूर्व महासचिव भरत शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर चुने गए।

संयुक्त सचिव बने जसपाल सिंह के लखनऊ वापसी के बाद चैम्पियंस ऑफ चैम्पियंस अकादमी, गोमतीनगर में आयोजित एक समारोह में स्वागत किया। स्वागत समारोह में श्री टीपी हवेलिया (अध्यक्ष, कराटे एसोसिएशन ऑ यूपी), श्री अमरप्रीत सिंह (महासचिव, कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ), रवि चौरसिया (अध्यक्ष, कराटे एसोसिएशन ऑफ उन्नाव), संतोष जायसवाल (निदेशक, चैम्पियंस ऑफ चैम्पियंस अकादमी), अनुराग चतुर्वेदी और कृष्ण अवतार ने जसपाल सिंह के कराटे एसोएिशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव चुने जाने पर बधाई दी। श्री टीपी हवेलिया ने उम्मीद जताई कि जसपाल सिंह के इस पद पर चुने जाने के बाद उत्तर प्रदेश में कराटे मूवमेंट को मजबूती मिलेगी।

चुने गए पदाधिकारी इस प्रकार हैंः-
अध्यक्षः लिखा तारा, वरिष्ठ उपाध्यक्षः भरत शर्मा, उपाध्यक्षः विराट वात्चा, हरिप्रसाद पटनायक, मिल्टन शास्त्री, सीएस अरूण मचैया, महासचिवः अम्बेडकर गुप्ता, कोषाध्यक्षः प्रेमजीत सेन, संयुक्त सचिवः जसपाल सिंह, महेश गौड़, सूरज काकोलो, संजीव कुमार जंगारा, सी.डोसावुंगा, राजेश अग्रवाल।

]]>