जांबाज ‘मेजर’ की बायोपिक के लिए प्रोड्यूसर बने महेश बाबू – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 06 Mar 2019 07:58:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जांबाज ‘मेजर’ की बायोपिक के लिए प्रोड्यूसर बने महेश बाबू, यह हीरो निभाएगा लीड रोल http://www.shauryatimes.com/news/34733 Wed, 06 Mar 2019 07:58:48 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=34733 मशहूर तेलुगू अभिनेता महेश बाबू वास्तविक जीवन पर आधारित एक बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म का नाम ‘मेजर’ है. इसको लेकर महेश बाबू ने कहाकि फिल्म संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है. उन पर फिल्म बनाना उनके लिए सम्मान की बात है.

संदीप उन्नीकृष्णन एनएसजी कमांडो थे, जिन्होंने 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के दौरान अपनी जान गंवाई थी. महेश बाबू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अदिवी सेशा की इस फिल्म में बड़ी भूमिका है.

महेश बाबू से उनके प्रोड्क्शन हाउस को शुरू करने को लेकर हुए सवाल पर वह बोले, ‘पहली बात मैं कोई सक्रिय निर्माता नहीं हूं. जीबीएम इंटरटेंनमेंट हमारा छोटा सा प्रोडक्शन हाउस है और मैंने पहले भी कहा है कि मुझे सिनेमा से प्यार है. कुछ कहानियां लोगों तक पहुंचानी जरूरी है, बस मेरी यह एक कोशिश है.’

संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका को खुद न निभाने पर महेश बाबू का कहना है, ‘संदीप उन्नीकृष्णन का किरदार निभाना सम्मान की बात है. ‘मेजर’ नेशनल हीरो की एक बायोपिक फिल्म है. इस फिल्म में अदिवी सेशा का बड़ा रोल है और वह इस रोल के लिए फिट हैं. अदिवी को मैं आगे भी अपनी फिल्म में देखना चाहता हूं.’

अपनी आगामी फिल्म को लेकर महेश बाबू का कहना है कि ‘महर्षि’ एक ऐसी फिल्म है जो उनके दिल के बहुत करीब है. सभी ने उस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है. यह हमारी बेहतरीन फिल्म में से एक है. इस फिल्म को लेकर महेश ने बताया, ”महर्षि’ भी नेशनल और इंटनेशनल लेवल पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में काफी नए तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं.  (इनपुट आइएएनएस)

]]>