जानिए अब कैसी है विराट की टीम – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 19 Feb 2021 08:31:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 RCB ने मैक्सवेल और काइली जेमिसन समेत 8 खिलाड़ियों को खरीदा, जानिए अब कैसी है विराट की टीम http://www.shauryatimes.com/news/103099 Fri, 19 Feb 2021 08:31:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=103099 विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने आइपीएल 2021 की नीलामी में खूब जमकर बोली लगाई और कुल 8 खिलाड़ियों को खरीदा। हालांकि इस फ्रेंचाइजी ने इस बार 11 खिलाड़ियों को टीम से बाहर भी किया था और ग्लेन मैक्सवेल, काइली जेमिसन व डेन क्रिस्टियन जैसे खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल करके उनकी खिलाड़ियों की भरपाई करने की पूरी कोशिश की।

आरसीबी ने सबसे बड़ी बोली न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइली जेमिसन पर लगाया और उन्हें 15 करोड़ में खरीदा जबकि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये खर्च किए। डेन क्रिस्टियन को विराट कोहली की टीम ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे पहले आरसीबी ने अपनी टीम से आरोन फिंच, क्रिस मौरिस, शिवम दुबे, मोइन अली, उमेश यादव जैसे खिलाड़ियों को रिलीज किया था। आरसीबी को मध्यक्रम और निचले क्रम के लिए कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों की जरूरत थी और मैक्सवेल व जेमिसन के तौर पर उन्होंने अपनी इस कमी को पूरी की।

इनके अलावा आरसीबी ने 5 घरेलू खिलाड़ियों पर अपना भरोसा जताया और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। इसमें मो. अजरुद्दीन भी हैं जिन्होंने  इस साल घरेलू टी20 लीग सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में शतक भी लगाया था। इसके अलावा उन्होंने केएल भरत व सचिन बेबी को भी उनके बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया।

आइपीएल 2021 नीलामी में आरसीबी ने इन खिलाड़ियों को खरीदा-

ग्लेन मैक्सवेल –14.25 करोड़

सचिन बेबी – 20 लाख

रजत पाटिदार – 20 लाख

मो. अजरुद्दीन – 20 लाख

काइली जेमिसन –15 करोड़

डेनियल क्रिस्टियन – 4.8 करोड़

सुयेश प्रभूदेसाई – 20 लाख

केएल भरत – 20 लाख

आइपीएल 2021 के लिए आरसीबी की टीम-

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, युजवेंद्रा चहल, देवदत्त पडीक्कल, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, केन रिचर्डसन, एडम जैंपा, जोस फिलिप, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटिदार, मो. अजरुद्दीन, काइली जेमिसन, डेेनियल क्रिस्टियन, केएस भरत, सुयेश प्रभूदेसाई।

 

]]>