जानिए कब और कहां देखें मैच – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 30 Aug 2020 07:26:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आज इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए होगा अहम मुकाबला, जानिए- कब और कहां देखें मैच http://www.shauryatimes.com/news/82435 Sun, 30 Aug 2020 07:26:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=82435 इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरी मुकाबला आज शाम खेला जाना है। पहला मैच बारिश की वजह से रद करना पड़ा था। यह मुकाबला पाकिस्तान के लिहाज से बेहद अहम है क्योंकि टेस्ट सीरीज हारने के बाद टी20 सीरीज में जीत हासिल करने के लिए उसे आज हर हाल में जीत चाहिए। इंग्लैंड ने अगर आज का मुकाबला जीत लिया तो पाकिस्तान तीसरा और आखिरी मैच जीतकर सीरीज बराबर कर सकती है लेकिन इसपर कब्जा नहीं कर पाएगी।

बारिश के साए में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में एक पारी का खेल भी पूरा नहीं हो पाया था। मैनचेस्टर में खेले जाने वाले आज के मुकाबले पर भी बारिश का साया है। पहले मैच में टॉम बैंटन ने शानदार अर्धशतक जमाया था लेकिन साथ ही पाकिस्तान गेंदबाज ने 6 विकेट भी हासिल किए थे। मुकाबला बराबरी का कहा जा सकता है लेकिन आज के मैच में बारिश की भूमिका एक बार फिर से अहम रहेगी।

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 कब और कहां खेला जाना है ?

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 30 अगस्त (रविवार) से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच किस समय शुरू होगा दूसरा टी20 मैच?

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 06.45 बजे से मैच खेला जाएगा। मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा।

इंग्लैंड और पाकिस्तान के दूसरे टी20 मैच को कहां देख सकते हैं लाइव ?

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले को सोनी नेटवर्क पर आप लाइव देख सकते हैं। इस मैच को देखने के लिए सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी, सोनी टेन स्पोर्ट्स 1 और सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी चैनल पर जा सकते हैँ।

कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ?

अगर आप मैच का मजा अपने फोन या फिर टैपटॉप पर उठाना चाहते हैं तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप SonyLiv ऐप पर जा सकते हैं।

 

]]>
टीम इंडिया ऑकलैंड में मेजबान पर करना चाहेगी ‘डबल अटैक’, जानिए कब और कहां देखें मैच http://www.shauryatimes.com/news/75740 Sat, 25 Jan 2020 08:23:23 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=75740 भारतीय क्रिकेट टीम ने साल के पहले विदेशी दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है। पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की। अब रविवार को दूसरे मुकाबले में टीम का लक्ष्य जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने का होगा।

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में जिस मैदान पर मुकाबला खेला था दूसरा मैच भी वहीं होने वाला है। ऑकलैंड का यह मैदान बहुत छोटा जिसकी वजह से दर्शकों को चौके छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी। पहले टी20 में दोनों ही टीमों की तरफ से 10-10 छक्के लगे थे। चलिए आपको बताते हैं दूसरे टी20 से जुड़ी अहम बातें ।

कहां खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा टी20 मुकाबला ऑकलैंड के इडेन पार्क ऑकलैंड स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे से शुरू होगा दूसरा टी20 मैच ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 11.50 बजे किया जाएगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप हॉटस्टार पर जा सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी

]]>
अपने पहले मैच में मुंबई से भिड़ेगी दिल्ली, जानिए कब और कहां देखें मैच http://www.shauryatimes.com/news/36633 Sun, 24 Mar 2019 06:51:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=36633 तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पिछले सीजन के अपने निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के अपने पहले मैच में रविवार को रात 8 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पिछले सीजन में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी. हालांकि अपने घरेलू मैदान से लीग की शुरुआत करने जा रही मुंबई जीत के साथ इस सीजन का आगाज करना चाहेगी.

वानखेड़े का पिच बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है और दोनों टीमों के पास कई अच्छे हिटर्स मौजूद हैं. मुंबई इंडियंस के पास कप्तान रोहित के अलावा हार्दिक पांड्या, क्विंटन डीकॉक, कीरोन पोलार्ड, इशान किशन और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज हैं, तो दिल्ली के पास भी श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और शिखर धवन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं.

लीग के इतिहास में अब तक एक बार भी फाइनल तक नहीं पहुंच पाई दिल्ली की कमान युवा खिलाड़ी अय्यर के हाथों में है. इसके अलावा स्थानीय खिलाड़ी पृथ्वी अपने घरेलू मैदान से अच्छी तरह अवगत हैं, इसलिए टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

यहां देखें IPL मैच:
1. मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
2. हॉट स्टार पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
3. निर्धारित समय के अनुसार मैच का प्रसारण रात 8 बजे से होगा.

दिल्ली को अपने हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मोरिस से भी काफी उम्मीदें होंगी. मध्य ओवरों में विकेट लेने की क्षमता मोरिस को मूल्यवान खिलाड़ी बनाती है. दूसरी तरफ मुंबई को मध्य क्रम में हार्दिक और युवराज से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. नीलामी के पहले राउंड में युवराज अनसोल्ड रहे थे और फिर मुंबई ने उन्हें एक करोड़ रुपये में खरीदा था.

गेंदबाजों की बात करें तो मुंबई में जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे और जेसन बेहरेनडॉर्फ शामिल हैं. लेग स्पिनर मारकंडे ने पिछले सीजन में 14 मैचों में 15 विकेट चटकाए थे.

नए नाम के साथ उतरने जा रही दिल्ली की गेंदबाजी में ट्रेंट बाउल्ट, ईशांत शर्मा और कगिसो रबादा शामिल हैं, जो तेज आक्रमण को मजबूती देंगे, जबकि अनुभवी अमित मिश्रा स्पिन विभाग संभालेंगे.

टीमें:

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चहर, अनुकृति रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डीकॉक, एविन लुईस, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैकक्लेनेघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर शरण, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, युवराज सिंह.

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बाउल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कॉलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा.

]]>