जानिए कीमत और खासियत – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 10 Sep 2020 07:27:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भारत में Samsung Galaxy M51 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत http://www.shauryatimes.com/news/83478 Thu, 10 Sep 2020 07:27:47 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=83478 Samsung Galaxy M51 का भारतीय यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे और अब कंपनी ने यूजर्स के इंतजार पर विराम लगाते हुए आखिरकार इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी गई 7,000mAh की बैटरी है जो कि 115 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बता दें कि भारत से पहले Samsung Galaxy M51 को जर्मनी में लॉन्च किया जा चुका है।

Samsung Galaxy M51 की कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy M51 को इंडियन मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 24,999 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन इलेक्ट्रिक ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy M51 के साथ मिलेंगे खास ऑफर्स

Samsung Galaxy M51 पर मिलने वाले लॉन्च ऑफर की बात करें तो अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। लेकिन यह ऑफर केवल Amazon पर ही उपलब्ध होगा।

]]>
भारत में बजट रेंज स्मार्टफोन Nokia C3 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत http://www.shauryatimes.com/news/82019 Tue, 25 Aug 2020 08:30:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=82019 HMD Global ने आज भारत में आयोजित किए इवेंट में एक या दो नहीं बल्कि एक साथ चार नए डिवाइसेज लॉन्च किए हैं। कंपनी ने फीचर फोन सेगमेंट में Nokia 125 और Nokia 150 को पेश किया है। वहीं मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Nokia 5.3 भी भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने बजट रेंज सेगमेंट के तहत Nokia C3 को भी भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। वैसे बता दें कि इस स्मार्टफोन को भारत से पहले चीन में लॉन्च किया जा चुका है। आइए जानते हैं भारत में Nokia C3 की कीमत से लेकर उपलब्धता तक सबकुछ।

Nokia C3 की कीमत

Nokia C3 को भारत में दो स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होगा। इसके 2GB + 16GB स्टोरेज मॉडल को 7,499 रुपये की कीमत पेश किया गया है। जबकि 3GB + 32GB स्टोरेज मॉडल को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 17 सितम्बर से सेल के लिए उपलब्ध होगा और इसके लिए 10 सितम्बर से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-बुकिंग शुरू होगी। यूजर्स इसे सियान और सैंड दो कलर विकल्प में खरीद सकेंगे। इसके साथ एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी उपलब्ध होगी।

Nokia C3 के स्पेसिफिकेशन्स

Nokia C3 में 720×1,440 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 5.99 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन octa-core Unisoc SC9863A प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का सिंगल कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 होगा। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Nokia C3 स्मार्टफोन दो स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध है और इसकी स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ V4.2, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और एक माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए 3,040mAh की बैटरी मौजूद है।

]]>