जानिए कैसा होगा प्लेइंग इलेवन – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 02 Oct 2020 08:27:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 IPL 2020: चेन्नई की टीम में हो सकते हैं ये दो परिवर्तन, जानिए कैसा होगा प्लेइंग इलेवन http://www.shauryatimes.com/news/85832 Fri, 02 Oct 2020 08:27:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=85832 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में शुक्रवार को टूर्नामेंट का 14वां मुकाबला खेला जाएगा। आज शाम को दुबई में महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)से होगा। दोनों टीमों ने अभी तक तीन-तीन मैच खेले हैं और दोनों को दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई की टीम ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर शानदार आगाज किया था, लेकिन अगले दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं हैदराबाद की टीम को पहले दो मैचों में हार मिली थी और पिछले मैच में जीत दर्ज करके उसने लय हासिल की। दोनों टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। हैदराबाद सातवें और चेन्नई आठवें नंबर पर है।

चेन्नई की टीम के लिए अच्छी बात ये है कि अंबाती रायुडू और ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो चोट से उबर गए हैं। मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले रायुडू मांसपेशियों के खिंचाव के कारण अगले दो मैचों में नहीं खेल पाए। इसके अलावा ब्रावो कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्होंने आइपीएल के इस सत्र में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। टीम में रायु़डू को ऑउट-ऑफ फॉर्म मुरली विजय की जगह शामिल किया जा सकता है। विजय का प्रदर्शन पिछले तीन मैचों में खास नहीं रहा है।

रायुडू की जगह टीम में युवा बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ को शामिल किया गया था। उन्होंने भी अभी तक अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है। वहीं केदार जाधव का फॉर्म भी चिंता का विषय है। वहीं ड्वेन ब्रावो के आने से बैंटिग के साथ-साथ गेंदबाजी भी मजबूत होगी। ब्रावो को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। सैम कुर्रन ने अनुभवी ऑलराउंडर की गैरमौजूदगी में पहले तीन मैचों में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावित किया है।

वहीं हैदराबाद की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ जीत मिलने बाद उनका मनोबल बढ़ा होगा। दिल्ली के खिलाफ टीम ने शानदार गेंदबाजी की थी। खासतौर पर राशिद खान का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उन्होंने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। लेग स्पिनर को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का अच्छा साथ मिला। उन्होंने 25 रन देकर दो विकेट लिए। टी नटराजन ने भी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया।

बैटिंग की बात करें तो हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर और उनके साथी ओपनर जॉनी बेयरस्टो लय में दिखाई दिए हैं। वहीं पिछले मैच में केन विलियम्सन की वापसी हुई। पहले दो मैच में वह नहीं खेल सके थे। दिल्ली के खिलाफ मौका मिलने पर उन्होंने 26 गेंदों पर 41 रन बनाए। टीम का मिडिल ऑर्डर थोड़ा कमजोर दिखाई दे रहा था। यहां अनुभव की कमी थी। पिछले मैच में विलियम्सन के आने से यह परेशानी दूर होती दिखाई दी। टीम में बदलाव के असार नहीं हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स का संभावित प्लेइंग इलेवन

महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), शेन वॉटसन, मुरली विजय / रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, सैम कुर्रन, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, पीयूष चावला

हैदराबाद  का संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, खलील अहमद

 

]]>