जानिए क्या है कारण – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 31 Oct 2020 11:25:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कॉफी स्वास्थ्य के लिए हो सकती है नुकसानदेह, जानिए क्या है कारण http://www.shauryatimes.com/news/88895 Sat, 31 Oct 2020 11:25:14 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=88895 आप में से कई लोग एक कप कॉफी के बिना नहीं जाग सकते हैं। यह सुबह में एक ताज़ा ऊर्जा प्रदान करने में मदद करता है तो यहाँ कुछ चिंता का विषय है। एक हालिया अध्ययन से पता चलता है कि पहली चीज पीने से रक्त शर्करा नियंत्रण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है – मधुमेह और हृदय रोग के लिए एक जोखिम कारक है। रात की नींद के बाद कॉफी पीने से नींद महसूस करने की समस्या को हल करने में मदद मिलती है लेकिन आपके नाश्ते में चीनी को सहन करने की आपके शरीर की क्षमता को सीमित करके एक और मुश्किल समस्या पैदा कर सकती है।

ब्रिटिश जर्नल ऑफ न्यूट्रीशन नामक पत्रिका में प्रकाशित शोध टीम ने अलग-अलग चयापचय मार्करों की एक सीमा के दौरान टूटी हुई नींद और सुबह की कॉफी के प्रभाव को देखा। ब्रिटेन में स्नान विश्वविद्यालय के लेखकों ने कहा, “परिणाम बताते हैं कि एक रात की खराब नींद का हमारे चयापचय पर सीमित प्रभाव पड़ता है। कॉफी पीने से एक तरह से आप एक नींद से उबरने के लिए रक्त शर्करा (चीनी) नियंत्रण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।”

वही सर्वेक्षण टीम ने सर्वेक्षण के दौरान 29 स्वस्थ पुरुषों और महिलाओं को यादृच्छिक क्रम में तीन अलग-अलग रातोंरात प्रयोगों से गुजरने के लिए कहा। एक स्थिति में भाग लेने वालों की रात की नींद सामान्य थी और उन्हें सुबह जागने पर एक सुगर ड्रिंक का सेवन करने के लिए कहा गया। एक अन्य अवसर पर, प्रतिभागियों ने एक बाधित रात की नींद का अनुभव किया (जहां शोधकर्ताओं ने उन्हें हर घंटे पांच मिनट तक जगाया) और फिर जागने पर वही शक्कर वाला पेय दिया गया। दूसरे पर, प्रतिभागियों ने उसी नींद में व्यवधान का अनुभव किया, लेकिन इस बार सबसे पहले शक्कर पीने से 30 मिनट पहले एक मजबूत ब्लैक कॉफी दी गई। इनमें से प्रत्येक परीक्षण में, प्रतिभागियों से रक्त के नमूने को ग्लूकोज पेय के बाद लिया गया था, जो ऊर्जा सामग्री (कैलोरी) में दर्शाया गया था कि आमतौर पर नाश्ते में क्या खाया जा सकता है।

]]>
अखबार में खाना-खाना पड़ सकता है आपको भारी, जानिए क्या है कारण http://www.shauryatimes.com/news/64380 Wed, 13 Nov 2019 10:14:49 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=64380 क्या आप भी खाना अखबार में लपेट कर रखते है तो हो जाएँ सावधान इससे आप बीमार हो सकते हैं. यह बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकती है. दरअसल, अक्सर फुटपाथ पर बिकने वाले खाने को अखबार में लपेटकर दिया जाता है जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक सिद्ध होता है. लेकिन हम इस पर गौर नहीं करते हैं और न्यूज पेपर में लपेटकर दिए गए समोसे, पकौड़ी और खाने की दूसरी चीजों का आसानी से खा सकते है.

ऐसा कहा जाता है कि खाने को अखबार में लपेटकर नहीं खाना चाहिए. खासकर गर्म खाने को हमेशा अखबार पर रखने और लपेटने से बचना चाहिए. ये आपको बीमार कर सकता है. अखबार में प्रिटिंग स्याही का उपयोग होता है. इससे खाने पर स्याही लग जाती है जो कि शरीर के भीतर जाकर आपको बीमार कर देती है. मिली जानकारी के अनुसार अखबार में खाने लपेटने से यह विषैला हो सकता है और इससे पेट खराब हो सकता है. पेट में इंफेक्शन की समस्या हो सकती है.

अखबार में खाना लपेटकर भूलकर भी कभी ऑफिस न लेकर आएं. न ही अखबार में खाना खाएं. ऐसा करने से आपके शरीर का विकास भी रुक सकता है. न ही कभी बच्चों को अखबार में गर्म खाने यहां तक रोटी भी न दें, इससे उनका शारीरिक विकास में बाधा आती है बाधित हो जाता है. अखबार की इंक अगर आपके अंदर चले गई तो इससे मुंह के कैंसर से लेकर पेट के कैंसर तक की बीमारी हो होने का खतरा है. हम आपको बता दें कि साल 2016 में देश के खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई ने भी खाने की चीजों को अखबार में लपेटकर खाने की आदत को खतरनाक बताकर आगाह किया था. एफएसएसएआई ने इसे जहरीला बताते हुए कहा था कि अखबारों में रखे खाने के जरिए लोगों के शरीर में कैंसर जैसे रोग के कारक तत्व पहुंच रहे हैं.मिली जानकारी के अनुसार इस बात का हमे ध्यान रखना चाहिए की हम खाने को अखबार  में न लपेट कर खाए.

]]>
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान में बड़ी दूरियां, जानिए क्या है कारण http://www.shauryatimes.com/news/61117 Thu, 17 Oct 2019 09:49:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=61117 बॉलीवुड सिनेमाजगत में बहुत बार देखा गया है कि जब भी कोई कलाकार एक साथ काम करते हैं, तो उनकेे बीच एक ग्रेट बॉन्ड डेवलप हो जाता है, और ये बॉन्ड उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री में भी दिखाई देती है. इस बारे में बात करते हुए आपको बता दें कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी को एक साथ बड़े परदे पर इम्तियाज अली खान की फिल्म लव आज कल में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार किया जा रहा हैं. हालांकि देखा जाए तो फिल्म की रिलीज होने में अभी काफी समय है, लेकिन कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को एक साथ हैंग आउट करते हुए देखा गया है.

पिछले काफी समय से खबर आ रही थी कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये आग तब और बढ़ गई जब कार्तिक आर्यन लखनऊ में अपनी अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग कर रहे थे, और सारा कई बार उनसे मिलने वहां गईं. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने अपने-अपने रास्ते को अलग कर लिया है, प्रोफेशनल कारणों के चलते.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सारा अली खान और कार्तिक आर्यन अपने काम से कुछ समय निकालकर एक दूसरे के साथ व्यतीत करना चाहते थे. कार्तिक अभी अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भूलैया 2 की शूटिंग में पूरी तरह से व्यस्त हैं, तो वहीं वो दोस्ताना 2 पर भी काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सारा अली खान कुली नंबर 1 की शूटिंग कर रही हैं.

]]>
दिल्ली में 86 प्रतिशत तक बढ़ा हवाई किराया, जानिए क्या है कारण http://www.shauryatimes.com/news/18562 Sat, 17 Nov 2018 05:48:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18562  दिल्ली से उड़ान भरने और यहां आने वाले यात्रियों को अपनी जेब अधिक ढीली करनी होगी. एक ई-कॉमर्स ट्रैवल वेबसाइट ने दावा किया है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर तीन में से एक हवाई पट्टी को मरम्मत की वजह से बंद किए जाने से सप्ताहांत विमान किरायों में 86 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो गई. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने इससे पहले इसी महीने घोषणा की थी कि तीन में से एक रनवे को मरम्मत कार्य के लिए 15 नवंबर से 13 दिन के लिए बंद रखा जाएगा.

उड़ान सारिणी में भी बदलाव के लिए कहा
एयरलाइन कंपनियों से कहा गया था कि वे इसी के अनुरूप अपनी उड़ान सारिणी में भी बदलाव करें. शुक्रवार शाम को कई यात्रा पोर्टल तत्काल खरीदी जाने वाली टिकटों की कीमत में भारी बढ़ोतरी दिखा रहे हैं. आईजिगो (आईएक्सआईजीओ) के उड़ान आंकड़ों के अनुसार दिल्ली से बेंगलुरु का टिकट सामान्य दिनों में 11,044 रुपये का है. शनिवार को इसका औसत मूल्य 13,702 रुपये हो गया है.

अगले एक सप्ताह के लिए किरायों में बढ़ोतरी
इसी तरह मुंबई से दिल्ली आने वाले यात्रियों को शनिवार को 11,060 रुपये खर्च करने होंगे. सामान्य दिनों में इस मार्ग का किराया 9,228 रुपये है. आईजिगो के मुख्य कार्यकारी और सह संस्थापक आलोक वाजपेयी ने कहा कि रनवे 09-27 के बंद होने की वजह से अगले एक सप्ताह के लिए किरायों में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताहांत यात्रा के लिए ऊंची मांग की वजह से भी किरायों में वृद्धि हुई है. दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और अन्य गंतव्यों का किराया बढ़ा है.

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे 27-09 को 13 दिन के लिए बंद किया गया है. इसका परिचालन डायल करती है. इंदिरा गांधी हवाई अड्डा देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है. यहां तीन हवाई पट्टियां हैं. एक हवाई पट्टी के बंद होने से हवाई अड्डे पर रोजाना 50 उड़ानो का प्रस्थान और इतने का ही आगमन घट जाएगा.

]]>
पाकिस्तानी सेना के बाद अमेरिका ने रोकी इनकी भी मदद, जानिए क्या है कारण http://www.shauryatimes.com/news/9936 Sat, 01 Sep 2018 06:35:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=9936  ट्रंप प्रशासन ने घोषणा की है कि वह संयुक्त राष्ट्र फलस्तीन शरणार्थी एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) की वित्तीय सहायता खत्म कर रहे हैं क्योंकि इसमें अत्यंत खामियां हैं.  अमेरिका की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नोर्ट ने शुक्रवार को कहा, ‘ प्रशासन ने इस मुद्दे की सावधानी पूर्व समीक्षा की और तय किया कि अमेरिका अब यूएनआरडब्ल्यूए को अतिरिक्त योगदान नहीं देगा.’ पाकिस्तानी सेना के बाद अमेरिका ने रोकी इनकी भी मदद, जानिए क्या है कारण

उन्होंने कहा कि यूएनआरडब्ल्यूए से जुड़ी वित्तीय व्यवस्थाएं टिकाऊ नहीं हैं और कई साल से यह संकट में चल रही है. नोर्ट ने कहा, ‘ अमेरिका इस अत्यंत खामियों वाले परिचालन के लिए आगे वित्तीय सहायता देने की प्रतिबद्धता को खत्म करता है.’ 

संयुक्त राष्ट्र ने अमेरिका के इस फैसले पर अफसोस जताया है. इस साल जनवरी में अमेरिका ने यूएनआरडब्ल्यूए में छह करोड़ अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया था.

]]>