जानिए क्या है खास – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 15 Apr 2021 10:37:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 OPPO का नया HeyTap Health मोबाइल ऐप भारत में लॉन्च, जानिए क्या है खास http://www.shauryatimes.com/news/108740 Thu, 15 Apr 2021 10:37:55 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=108740  लीडिंग स्मार्टफोन डिवाइस ब्रांड OPPO ने आज भारत में OPPO HeyTap Health को लॉन्च कर दिया है। यह ऐप खासतौर पर IOS यूजर्स के लिए है। OPPO HeyTap Health एक पर्सनल फिटनेस ऐप है, जो आपके वर्कआउट और हेल्थ स्टैटिक्स को विजुवलाइज करता है। और आपको अपनी ओप्पो वियरेबल्स डिवाइस जैसे OPPO Watch और ओप्पो बैंड स्टाइल को मैनेज करने की इजाजत देता है। आपके स्टेप को Apple हेल्थ के जरिए सिंक्रोनाइज करने किया जा सकता है। साथ ही Apple हेल्थ पर अपने स्टेप्स को सिंक्रोनाइज्ड किया जा सकेगा। साथ ही Apple हेल्थ ऐप के जरिए डेटा कैलोरी ऐप को रीड किया जा सकेगा।

Oppo वॉच और बैंड को कर पाएंगे कनेक्ट 

Oppo HeyTap Health ऐप को अपनी OPPO वॉच और OPPO बैंड से कनेक्ट किया जा सकेगा। साथ ही OPPO Heytap हेल्थ मोबाइल ऐप के जरिए अपनी स्मार्ट डिवाइस में फीचर्स को मैनेज किया जा सकेगा। इसमें अपने वियरेबल्स पर नोटिफिकेशन को रिसीव किया जा सकेगा। साथ ही अपने फेवरिट फेस वॉच को सेलेक्ट किया जा सकेगा। इसके अलावा AI आउटफिट फेस वॉच के लिए अपनी स्टाइल को पसंद किया जा सकेगा।

स्लीप प्रॉब्लम को पहचानने की है क्षमता 

OPPO Band Style हेल्थ मॉनिटर को खासतौर पर कई सारे स्लीप प्रॉब्लम को पहचानने के लिए बनाया गया है। इसमें सटीक स्लीप मॉनिटरिंग, हर्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 का सपोर्ट मिलेगा। OPPO Band Style में 12 इन-बिल्ट वर्कआउट मोड मिलेगे। इसमें रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग, स्विमिंग, बैडमिंटन, क्रिकेट, योगा शामिल है। इसमें ज्यादातर स्पोर्ट मोड का सपोर्ट मिलता है। OPPO बैंड स्टाइल रिकॉर्डिंग में मौजूदा डेटा का सपोर्ट मिलेगा। यूजर अपने प्रोग्रेस को HeyTap Health app पर चेक कर सकेंगे, जो कि एक्टिव लाइफ के लिए बूस्टिंग मोटिवेशन हो सकता है।

15 मिनट में चार्ज हो जाएगी वॉच 

OPPO Watch दुनिया की पहला स्मार्ट वॉच है, जो ड्यूल कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगी। इस स्मार्टवॉच में Google के Wear OS का सपोर्ट मिलेगा। OPPO वॉच को पर्सनल और प्रोफेशनल तरीके से अलग-अलग इस्तेमाल किया जा सकेगा। OPPO Watch एक शानदार ट्रेनिंग पार्टनर है जो VOOC Flash चार्जिंग सपोर्ट् के साथ आएगी। यह स्मार्टवॉच 15 मिनट में पूरी चार्ज हो जाएगी।

 
]]>
आईआरसीटीसी ने लॉन्च की ऑनलाइन बस बुकिंग सेवा, जानिए क्या है खास http://www.shauryatimes.com/news/101363 Sat, 06 Feb 2021 08:00:45 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=101363 इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने अपनी ऑनलाइन बस बुकिंग सर्विस (Online Bus Booking Service) लॉन्च कर दी है। आईआरसीटीसी की यह सेवा 29 जनवरी से शुरू हो गई है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि रेलवे मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के नेतृत्व में आईआरसीटीसी धीरे-धीरे स्वयं को देश के पहले सरकारी ‘वन स्टॉप शॉप ट्रैवल पोर्टल के रूप में विकसित करने की ओर बढ़ रही है।

आईआरसीटीसी ने आगे कहा, ‘ग्राहकों को अधिक समग्र यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए हालिया डेवलपमेंट में, IRCTC ने, जो पहले से ही ऑनलाइन रेल और फ्लाइट टिकट बुकिंग के व्यवसाय में है, अपनी ऑनलाइन बस बुकिंग सेवाओं की शुरुआत की है, जो 29 जनवरी 2021 को लाइव हुई है।’

आईआरसीटीसी की ऑनलाइन बस बुकिंग सेवा का लाभ https://www.bus.irctc.co.in/home वेबसाइट पर जाकर लिया जा सकता है। कंपनी के मोबाइल एप पर यह सेवा मार्च के पहले सप्ताह में उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसके बाद लोग मोबाइल एप के माध्यम से भी बस टिकट बुक करा सकेंगे।

कंपनी के बयान के अनुसार, IRCTC ने ग्राहकों को ऑनलाइन बस बुकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए 22 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करते हुए 50,000 से अधिक राज्य सड़क परिवहन के साथ-साथ निजी बस ऑपरेटरों के साथ करार किया है।

ऑनलाइन बस बुकिंग की इस नई सुविधा के जरिए ग्राहक विभिन्न प्रकार की बसों को देख सकते हैं और मार्ग, सुविधाओं, समीक्षाओं, रेटिंग्स व बस की तस्वीरों को देखते हुए अपने लिए उपयुक्त बस का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहक अपने पिक-अप और ड्रॉप पॉइंट व टाइमिंग का चयन कर सकते हैं। इसके बाद ग्राहक मौजूदा बैंक और ई-वॉलेट डिस्काउंट के साथ उचित मूल्य पर अपनी यात्रा बुक कर सकते हैं।

 

]]>
Redmi 8 स्मार्टफोन को मिला MIUI 12 का अपडेट, जानिए क्या है खास http://www.shauryatimes.com/news/95331 Tue, 22 Dec 2020 09:03:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=95331 दिग्गज टेक कंपनी Xiaomi ने अपने बजट स्मार्टफोन Redmi 8 के लिए ग्लोबल स्तर पर लेटेस्ट MIUI 12 का अपडेट देना शुरू कर दिया है। इस नए अपडेट में डार्क मोड जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को अपडेट में नया कंट्रोल सेंटर मिलेगा।

MIUI 12 अपडेट का वर्जन नंबर V12.0.1.0.QCNMIXM है और इसका साइज 649MB है। यूजर्स को इस अपडेट में नया कंट्रोल सेंटर मिलेगा। इसके अलावा फोन की होम स्क्रीन में कई बदलाव करने के साथ कई बग को भी फिक्स किया गया है। इतना ही नहीं स्टेटस बार को भी अपग्रेड किया गया है।

ऐसे करें अपडेट डाउनलोड 

अगर आपके पास रेडमी 8 है और आप सॉफ्टवेयर अपडेट करना चाहते हैं, तो सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं। अब आपको सॉफ्टवेयर अपडेट का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। यहां आप लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड कर सकेंगे।

Redmi 8 की स्पेसिफिकेशन

Redmi 8 में 6.2 इंच का एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले मौजूद है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसका पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन P2i स्पलैश रेस्सिटेंट है। इसके अलावा गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi 8 की कीमत 

Redmi 8 स्मार्टफोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन Emreld ग्रीन, Onyx ब्लैक, Ruby रेड और Sapphire ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस डिवाइस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और शॉपिंग वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

]]>