जानिए क्या है रेट – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 15 Oct 2020 07:01:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सोने की वायदा कीमतों में आई गिरावट, चांदी के भी गिरे भाव, जानिए क्या है रेट http://www.shauryatimes.com/news/87202 Thu, 15 Oct 2020 07:01:03 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=87202 हाजिर मांग में कमी एवं वैश्विक बाजार में कीमतों में नरमी की वजह से गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार में भी सोने एवं चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:07 बजे दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने का भाव 152 रुपये यानी 0.30 फीसद की गिरावट के साथ 50,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने की कीमत 50,542 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी। वहीं, फरवरी 2021 अनुबंध वाले सोने का मूल्य 124 रुपये यानी 0.24 फीसद की गिरावट के साथ 50,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

वायदा कारोबार में दिसंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत सुबह 11:02 बजे 539 रुपये यानी 0.87 फीसद की गिरावट के साथ 61,064 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी का भाव 61,603 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था। दूसरी ओर मार्च, 2021 के कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 452 रुपये यानी 0.71 फीसद की गिरावट के साथ 62,967 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च, 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 63,419 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।

वैश्विक बाजार में सोने की कीमत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम की बात की जाए तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने की कीमत 6.80 डॉलर यानी 0.36 फीसद की गिरावट के साथ 1,900.50 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का भाव 3.83 डॉलर यानी 0.20 फीसद की गिरावट के साथ 1,897.69 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत

कॉमेक्स पर दिसंबर में अनुबंध वाली चांदी की कीमत 0.20 डॉलर यानी 0.84 फीसद की गिरावट के साथ 24.19 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। वहीं, स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत 0.15 डॉलर यानी 0.61 फीसद की भाव कमी के साथ 24.12 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

 

]]>
देश के चार महानगरों में पेट्रोल, डीजल के दाम अपरिवर्तित, जानिए क्या है रेट http://www.shauryatimes.com/news/68259 Sat, 07 Dec 2019 06:55:34 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68259 देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और इन शहरों में आपको कल की कीमत पर पेट्रोल, डीजल मिल जाएगा। इससे पहले कल इन शहरों में पेट्रोल के दाम में 5 पैसे से लेकर आठ पैसे तक की कमी आई थी। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर पांच पैसे की कमी आई थी। वहीं कोलकाता में पेट्रोल सात पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में प्रति लीटर आठ-आठ पैसे सस्ता हुआ था। हालांकि, कल भी डीजल के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था। 

आईओसीएल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 74.86 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। वहीं बात करें मायानगरी मुंबई की तो पेट्रोल की कीमत वहां 80.51 रुपए प्रति लीटर पर बनी हुई है। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 77.54 रुपए और 77.83 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। इन चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 65.78 रुपए, 69 रुपए, 68.19 रुपए और 69.53 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

उल्लेखनीय है कि अब पेट्रोल और डीजल के दाम की हर रोज समीक्षा होती है। इसके बाद पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से हर रोज सुबह छह बजे नई कीमतें जारी की जाती हैं।

अगर आप किसी भी दिन पेट्रोल-डीजल भरवाने जा रहे हैं तो एसएमएस के जरिए भी इनकी कीमत जान सकते हैं। इसके लिए आपको एक नंबर पर तय फॉर्मेट पर एसएमएस भेजना होगा।

]]>