जानिए क्या हो गई हैं कीमतें – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 20 Jan 2021 08:30:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सोने के वायदा भाव में उछाल, चांदी में भी आई तेजी, जानिए क्या हो गई हैं कीमतें http://www.shauryatimes.com/news/99190 Wed, 20 Jan 2021 08:30:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=99190 घरेलू वायदा बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में सोने की कीमत में बढ़त देखी गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने की कीमत मंगलवार दोपहर 0.49 फीसद या 242 रुपये की तेजी के साथ 49,225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। इसके अलावा पांच अप्रैल, 2021 के सोने की वायदा कीमत इस समय 0.51 फीसद या 248 रुपये की तेजी के साथ 49,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। उधर वैश्विक बाजार में बुधवार दोपहर सोने की वैश्विक वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में तेजी देखने को मिली।

सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमत में भी बुधवार दोपहर तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर बुधवार दोपहर पांच मार्च, 2021 वायदा की चांदी का भाव 0.69 फीसद या 458 रुपये की तेजी के साथ 66,494 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, वैश्विक बाजार में बुधवार दोपहर चांदी की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में भी तेजी देखी गई।

वैश्विक बाजार में सोने का भाव

वैश्विक स्तर पर बुधवार दोपहर सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में तेजी देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार दोपहर सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.72 फीसद या 13.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,853.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.83 फीसद या 15.36 डॉलर की तेजी के साथ 1,855.64 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

वैश्विक बाजार में चांदी का भाव

वैश्विक बाजार में बुधवार दोपहर चांदी की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में तेजी देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार सुबह कॉमेक्स पर मार्च, 2021 वायदा की चांदी की कीमत 0.97 फीसद या 0.25 डॉलर की तेजी के साथ 25.57 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी। इसके अलावा इस समय चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 1.19 फीसद या 0.30 डॉलर की तेजी के साथ 25.53 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

 

]]>