जानिए तरीका… – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 09 Mar 2021 08:21:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 गैस सिलेंडर पर सब्सिडी राशि पाने के लिए आधार को एलपीजी कनेक्शन से ऑनलाइन करें लिंक, जानिए तरीका http://www.shauryatimes.com/news/104760 Tue, 09 Mar 2021 08:21:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=104760 क्या आप आधार को एलपीजी कनेक्शन से ऑनलाइन लिंक करना चाहते हैं? सरकार के डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना के तहत प्रत्येक सिलेंडर पर सब्सिडी राशि सीधे उपभोक्ता बैंक के खाते में जमा की जाती है। एलपीजी सब्सिडी के इस लाभ को लेने के लिए आधार को एलपीजी कनेक्शन से जोड़ना जरूरी है। ऐसे कई तरीके हैं जिनके माध्यम से दोनों को जोड़ा जा सकता है। इसे वेबसाइट के जरिये, कॉल करके, आईवीआरएस द्वारा या यहां तक ​​कि एसएमएस भेजकर भी कर सकते हैं।

आधार को एलपीजी कनेक्शन के साथ ऑनलाइन लिंक करने के लिए कौन से तरीके हैं जानिए

  • वेबसाइट rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSelfSeedingpds.aspx पर जाएं और जरूरी जानकारी भरें।
  • एलपीजी के रूप में ‘लाभ प्रकार’ का चयन करें और फिर एलपीजी कनेक्शन के अनुसार योजना के नाम का उल्लेख करें, जैसे भारत गैस कनेक्शन के लिए ‘बीपीसीएल’ और इंडेन गैस कनेक्शन के लिए ‘आईओसीएल’।
  • ड्रॉप-डाउन सूची से ‘वितरक नाम’ चुनें और एलपीजी उपभोक्ता संख्या दर्ज करें।
  • मोबाइल नंबर, ईमेल पता और आधार नंबर दर्ज करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी मिलेगा। इसे आगे प्रोसेस करने के लिए OTP दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद डिटेल को संबंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाएगा और इसकी जानकारी रजिस्टर्ड नंबर और साथ ही आईडी पर भेजी जाएगी।

LPG कनेक्शन के साथ आधार को SMS के जरिये लिंक कर सकते हैं

आधार को एलपीजी कनेक्शन से लिंक करने के लिए एलपीजी सेवा देने वाले को एक एसएमएस भेजा जा सकता है। एलपीजी वितरक के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें और फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक एसएमएस भेजें। नंबर वितरकों की वेबसाइटों से मिल जाएगा।

इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) के माध्यम से आधार को एलपीजी कनेक्शन के साथ लिंक कर सकते हैं

ग्राहकों को आधार को LPG कनेक्शन से जोड़ने के लिए इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) का भी उपयोग किया जा सकता है। हर जिले में एक अलग आईवीआरएस है और ग्राहक कंपनी की ओर से की गई सूची से अपने संबंधित जिले के लिए नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

]]>
SBI ग्राहक अब आसानी से सेट कर सकते हैं नया एटीएम का पिन, जानिए तरीका… http://www.shauryatimes.com/news/87098 Wed, 14 Oct 2020 08:21:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=87098 आज से कुछ साल पहले तक नया खाता खुलवाने पर एटीएम कार्ड के साथ एक इनवेलप में चार अंक का PIN भी मिलता था। हालांकि, बाद में इसके दुरुपयोग के कुछ मामले सामने आने के बाद बैंकों ने कार्ड और पिन को अलग-अलग पोस्ट से भेजने की व्यवस्था शुरू की। अब जमाना काफी बदल गया है, अब आपको बैंक केवल एटीएम या डेबिट कार्ड देते हैं। पिन आपको खुद से जेनरेट करना होता है। कुछ बैंक IVR के जरिए तो कुछ बैंक नेट बैंकिंग के जरिए पिन जेनरेट करने और पिन बदलने की सुविधा देते हैं। अगर आप स्टेट बैंक के कस्टमर हैं तो आप इन तरीकों से अपने नए एटीएम का पिन जेनरेट कर सकते हैं।

1. SMS के जरिए: 

  • इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567676 पर एक SMS करना होगा।
  • आपको मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करना होगा ‘PIN XXXX YYYY’ और 567676 पर भेजना होगा।
  • यहां XXXX के स्थान पर आपको एसबीआई एटीएम कार्ड के अंतिम चार अंक और YYYY की जगह पर आपको अकाउंट नंबर के अंतिम चार अंक डालने की जरूरत होगी।
  • SMS भेजने के बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसकी वैलिडिटी 24 घंटे की होगी।
  • इस ओटीपी को लेकर आप एसबीआई के निकटतम एटीएम में जाइए और नया पिन जेनरेट कर लीजिए।

2. SBI ATM के माध्यम से

स्टेट बैंक के एटीएम या डेबिट कार्ड का पिन जेनरेट करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप बैंक के निकटतम एटीएम जाएं और इन स्टेप्स को फॉलो करेंः

  • अपना एटीएम या डेबिट कार्ड एटीएम मशीन में इंसर्ट करें।
  • अब स्क्रीन पर पिन जेनरेशन ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक के 11 अंक का अकाउंट नंबर प्रविष्ट करें।
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालिए और ‘कंफर्म’ ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिए।
  • इसके बाद SBI ग्रीन इनिशिएटिव को लेकर एक मैसेज आएगा, जिसे कंफर्म कीजिए।
  • अब एसबीआई पिन जेनरेशन का मैसेज आएगा और आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • अब फिर से एटीएम कार्ड इंसर्ट कीजिए और बैंकिंग ऑप्शन के अंतर्गत पिन चेंज विकल्प को चुनिए। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के जरिए आप नया पिन सेट कर पाएंगे।

3. IVR के जरिए

  • इसके लिए आपको 18004253800 या 1800112211 या 08026599990 में से किसी एक नंबर पर कॉल करना होगा।
  • अब आपको अपनी पसंद की भाषा का चुनाव करना होगा।
  • यहां आपको SBI Pin जेनरेट करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चुनाव करना होगा।
  • अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसके जरिए आप निकटतम एसबीआई एटीएम से नया पिन बना सकेंगे।

 

]]>
टमटार के इन फेसपैक से पाए खूबसूरत त्वचा, जानिए तरीका http://www.shauryatimes.com/news/85876 Fri, 02 Oct 2020 11:35:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=85876 टमटार का उपयोग करीब हर घर में किया जाता है. टमाटर हेल्थ के लिए बेहद लाभदायक होने के साथ ही स्किन के लिए भी फायदेमंद साबित होता है. चमकदार और निखरी स्किन के लिए टमाटर का उपयोग जरूर करना चाहिए. दरअसल, टमाटर में कूलिंग गुण मिलता हैं जो की स्किन को यूवी की किरणों से बचाने का कार्य करते हैं. तो आज हम आपको निखरी और चमकदार स्किन के लिए टमाटर का उपयोग करने का तरीका बताने जा रहे है…

घर में बनाएं टमाटर के फेस मास्क

ग्लोइंग और निखरी त्वचा के लिए टमाटर से घर पर फेस के लिए मास्क बना सकते है. आप घर में सरलता से चेहरे के लिए मास्क बना सकती हैं. इन फेस मास्क का उपयोग करने से आपकी त्वचा में निखार आना प्रारंभ हो जाएगा.

टमाटर और नींबू का फेस मास्क
टमाटर और नींबू के फेस मास्क का उपयोग करने से स्किन में निखार आता है.

मास्क बनाने की विधि…

आधा टमाटर को ले लें और इस टमाटर को ब्लेंड कर लें और इसकी अच्छे से प्यूरी बना लें.

इसमें आधा स्पून नींबू का रस मिला लें.

इस मास्क को दस से पंद्रह मिनट तक फेस पर लगाएं और इसके बाद मुंह को अच्छे से पानी से धो लें.

टमाटर और खीरे का फेस मास्क
टमाटर और खीरे का फेस मास्क स्किन के लिए लाभदायक होता है.

मास्क बनाने की विधि…

आधा टमाटर को ले लें और इस टमाटर को ब्लेंड कर के अच्छे से प्यूरी बना लें.

आखिरी में खीरा लें और इसे ब्लेंड कर टमाटर की प्यूरी में मिला लें.

इस फेस मास्क को बिस मिनट तक फेस पर लगाए रखें, उसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से अच्छे से वाश कर लें.

]]>
आधार कार्ड खोने पर न हों परेशान, घर बैठें निकालें डिजिटल कॉपी, जानिए तरीका… http://www.shauryatimes.com/news/85600 Wed, 30 Sep 2020 07:44:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=85600 देश में किसी भी व्यक्ति को विभिन्न तरह की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने एवं कई तरह की सेवाओं के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसलिए ये सबके लिए जरूरी है, ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप परेशान न हों। आप कुछ प्रोसेस पूरा करके कुछ मिनटों में अपने Aadhaar Card की डिजिटल कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड होल्डर्स और इसके लिए पंजीयन कराने वालों को डिजिटल प्रति डाउनलोड करने की सुविधा देता है। जो आधार आप डाउनलोड करेंगे वह भी डाक से प्राप्त आधार की तरह ही वैध होता है।

आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी कैसे करें डाउनलोड

  • UIDAI के आधार पोर्टल पर लॉग-ऑन करें।
  • अब ‘Get Aadhaar’ सेक्शन के तहत ‘Download Aadhaar’ के लिंक पर क्लिक कीजिए।
  • ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आप आधार संख्या (UID), पंजीयन संख्या (EID) या फिर वर्चुअल संख्या (VID) में से किसी एक को इंटर कीजिए।
  • अब आपको कैप्चा कोड डालना होगा और ‘Send OTP’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंक का ओटीपी मिलेगा।
  • नए पेज पर आप ओटीपी इंटर करें और साथ ही क्विक सर्वे में कुछ सवालों का जवाब दें।
  • अब ‘Verify And Download’ के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी डॉउनलोड हो जाएगी।

आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी पासवर्ड सुरक्षित होती है। आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी को खोलने के लिए आपको एक पासवर्ड इंटर करना होगा। पासवर्ड के बारे में आपको ‘Verify And Download’ के ठीक नीचे जानकारी मिल जाएगी। यह पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर और उसके बाद आपके जन्म का वर्ष होता है।

आजकल आधार कार्ड की आवश्यकता लगभग हर जरूरी काम में पड़ती है। प्राइवेट जॉब हो या कोई सरकारी काम, आधार एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गया है। यहां तक कि अधिकतर सरकारी संस्थानों में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है।

 

]]>