जानिए संभावित स्पेसिफिकेशन्स – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 22 Dec 2020 09:10:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 108MP कैमरे के साथ Mi 10 सीरीज 5 जनवरी को भारत में होगा लॉन्च, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशन्स http://www.shauryatimes.com/news/95334 Tue, 22 Dec 2020 09:10:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=95334 Xiaomi की अपकमिंग Mi 11 सीरीज का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए गुड न्यूज है कि कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। यह सीरीज चीन में 28 दिसंबर को लॉन्च की जाएगी। लेकिन सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी भारत में 5 जनवरी को Mi 10 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि Mi 11 कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसे Snapdragon 888 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा। यहां तक लॉन्च से पहले ही चीन में इसे प्री-बुकिंग के लिए भी उपलब्ध हो गया है।

चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर Xiaomi ने एक पोस्ट के जरिए स्पष्ट किया है कि Mi 11 सीरीज से 28 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर पर्दा उठाया जाएगा। शेयर किए गए पोस्टर में जानकारी दी गई है कि इस सीरीज का लॉन्च इवेंट चीन में शाम 7.30 बजे यानि भारतीय समयानुसार शाम 5.00 बजे आयोजित किया जाएगा। वहीं अब Xiaomi के भारतीय ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमें जानकारी दी गई है कि 5 जनवरी 2021 को Mi 10 सीरीज भारत में दस्तक देगी। हालांकि इस पोस्ट में फोन के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन काफी हद तक स्पष्ट है कि कंपनी Mi 10 सीरीज को लॉन्च करने वाली है।

हालांकि, ट्विटर पर कंपनी ने अपकमिंग फोन के नाम व फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन यहां 108MP कैमरे का हिंट दिया गया है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 108MP कैमरा मिलने वाला है। साथ ही यूजर्स से अपकमिंग फोन के नाम का अंदाजा लगाने को भी कहा गया है। जिसके बाद 10 लकी विनर्स के नाम की घोषणा की जाएगी।

बता दें कि अब सामने आई लीक्स के मुताबिक Xiaomi Mi 10 में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले की सुविधा मिलेगी। साथ ही 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4780mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6GB रैम का उपयोग किया जाएगा और यह एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित होगा।

]]>
Nokia 8000 4G और Nokia 6300 4G नए अवतार में करेंगे वापसी, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशन्स http://www.shauryatimes.com/news/89331 Wed, 04 Nov 2020 07:01:41 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=89331 Nokia अपने लोकप्रिय और क्लासिक फोन को नए डिजाइन और फीचर्स के साथ लेकर आ रही है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही Nokia 5310 को नए अवतार में पेश किया था। वहीं अब कंपनी Nokia 6300 और Nokia 8000 को फिर से बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन लीक्स के मुताबिक यूजर्स को नए फोन्स के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।

nokiamob के मुताबिक Telia की ​एक रिपोर्ट में उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट दी गई है जिसमें वाईफाई कॉलिंग सपोर्ट शामिल हैं। इस लिस्ट में Nokia 6300 और Nokia 8000 को भी देखा गया है। जिससे स्पष्ट होता है कि कंपनी इन दोनों को नए डिजाइन और फीचर्स के साथ बाजार में उतारने वाली है।

Nokia 6300 की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने पहली बार साल 2007 में लॉन्च किया था। यह स्टील फिनिश के साथ एक प्रीमियम लुक देता था। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, और 2MP का कैम​रा दिया गया था। यह फोन S40 OS पर काम करता है। वहीं अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन में यूजर्स को वाईफाई कॉलिंग सपोर्ट के साथ ही अधिक आकर्षक डिजाइन और बेहतर कैमरा क्वालिटी की सुविधा मिलेगी।

वहीं Nokia 8000 की की बात करें तो यह कंपनी का लोकप्रिय फोन है। जिसमें सफायर कोटेड ग्लास कवरिंग डिस्प्ले, कीपैड के लिए स्लाइड आउट कवर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 2MP का कैमरा भी मौजूद है। कंपनी इस फोन को बाजार में 4G वेरिएंट के साथ लॉन्च करेगी। वैसे बता दें कि इन फोन्स को लेकर की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सामने आई रिपोर्ट के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही Nokia 6300 और Nokia 8000 का नया अवतार लेकर आएगी।

 

]]>