जानें- कब होगी परीक्षा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 14 Apr 2021 08:10:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 MP में कोरोना के कारण 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द, जानें- कब होगी परीक्षा http://www.shauryatimes.com/news/108567 Wed, 14 Apr 2021 08:10:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=108567 कोरोना के विकराल रूप को देखते हुए मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को फिलहाल रद कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार के निर्देश पर प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 माह के लिए स्थगित कर दी गई है। अब ये परीक्षाएं जून महीने में आयोजित की जाएंगी। कोरोना महामारी की परिस्थिति और विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी (व्यवसायिक), डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन, शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं अब जून महीने के पहले हफ्ते से शुरू होकर आखिरी हफ्ते  तक खत्म हो जाएंगी। बता दें कि पहले यह परीक्षाएं 30 अप्रैल और 1 मई 2021 से प्रारंभ होनी थी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।

इससे पहले कोरोना महामारी के कारण मप्र स्कूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर प्रदेश में पहली से आठवीं तक के सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में 15 अप्रैल से 13 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषिक कर दिया है। इन स्कूलों में पदस्थ सरकारी शिक्षकों के लिए भी ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया है। प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी छात्रावासों को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया गया है।

 

]]>