जानें कितने टन सोने की हुई खरीदारी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 14 Nov 2020 07:30:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कोरोना संकट के बावजूद इस धनतेरस लोगों ने जमकर खरीदा सोना, जानें कितने टन सोने की हुई खरीदारी http://www.shauryatimes.com/news/90521 Sat, 14 Nov 2020 07:30:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=90521 इस वर्ष धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर सोने की खरीदारी नई ऊंचाई पर पहुंच गई। गुरुवार और शुक्रवार दो दिन के मौके पर 40 टन सोना खरीदा गया। पिछले वर्ष यह आंकड़ा 30 टन के करीब पहुंचा था। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आइबीजीए) ने कहा कि कुल मूल्य के आधार पर बिक्री का आंकड़ा 20,000 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। संगठन के सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने कहा कि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 12,000 करोड़ रुपये का था।

इस तरह कीमत के आधार पर पिछले साल के मुकाबले यह बढ़ोतरी करीब 67 फीसद की रही। इसकी मुख्य वजह पिछले वर्ष की तुलना में इस साल सोने की कीमतों में पहले से रही ऊंचाई थी। इसके अलावा इस साल दो दिनों के धनतेरस के मौके ने ग्राहकों को खरीदारी के लिए ज्यादा समय भी दिया।

]]>