जानें कैसे – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 23 Mar 2021 10:17:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आधार नंबर के जरिए मिनटों में घर बैठे बनवा सकते हैं PAN card, जाने कैसे http://www.shauryatimes.com/news/106739 Tue, 23 Mar 2021 10:17:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=106739 बैंक अकाउंट खुलवाने, म्युचुअल फंड या शेयर बाजार में निवेश करने जैसे कई वित्तीय कार्यों में पैन कार्ड आवश्यक है। यहां तक कि आप बिना पैन कार्ड (Pan card) के 50,000 रुपये से अधिक की लेनदेन भी नहीं कर पाएंगे। अगर आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है और आपको इसकी तत्काल जरूरत पड़ गई है, तो घबराने की कोई बात नहीं है। आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) के माध्यम से 10 मिनट से भी कम समय में पैन कार्ड बनवा सकते हैं।

आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन ही आप अपना ई-पैन कार्ड बनवा सकते हैं। यह सुविधा पूरी तरह निशुल्क होती है। इसके लिए आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट से पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। आपको e-PAN के लिए अप्लाई करने के लिए केवल 12 अंक का आधार नंबर डालने की जरूरत होगी। ध्यान रखें कि इसके लिए मोबाइल नंबर का आधार नंबर के साथ लिंक होना आवश्यक है।

यह है स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

स्टेप 1. आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in. पर जाएं।

स्टेप 2. अब होम पेज पर ‘Quick Links’ सेक्शन में जाकर ‘Instant PAN through Aadhaar’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3. इसके बाद ‘Get New PAN’ के लिंक पर क्लिक करिए। यह आपको इंस्टेंट पैन रिक्वेस्ट वेबपेज पर ले जाएगा।

स्टेप 4. अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर कंफर्म करिए।

स्टेप 5. अब  ‘Generate Aadhar OTP’ पर क्लिक करिए। आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।

स्टेप 6. टेक्स्ट बॉक्स में ओटीपी प्रविष्ट करके ‘Validate Aadhaar OTP’ पर क्लिक करें। इसके बाद  ‘Continue’ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7. अब आप पैन रिक्वेस्ट सबमिशन पेज पर रि-डायरेक्ट हो जाएंगे, यहां आपको अपनी आधार डिटेल की पुष्टि करनी होगी और नियम व शर्तों को एक्सेप्ट करना होगा।

स्टेप 8. इसके बाद ‘Submit PAN Request’ पर क्लिक करें।

स्टेप 9. अब इसके बाद एक एकनॉलेजमेंट नंबर जेनरेट होगा। आप इस एक्नॉलेजमेंट नंबर को नोट कर लीजिए।

पैन कार्ड डाउनलोड करने का प्रॉसेस

इसके लिए आपको फिर से आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट के होमपेज पर ‘Quick Links’ सेक्शन में जाकर ‘Instant PAN through Aadhaar’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप यहां ‘चेक स्टेटस/डाउनलोड पैन’ बटन पर क्लिक करें। यहां आप आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। साथ ही आप यहां से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

 

]]>
हवाई यात्रा से अच्छी होगी रेल यात्रा सुरक्षित साथ ही आरामदायक भी, जाने कैसे http://www.shauryatimes.com/news/106017 Thu, 18 Mar 2021 08:17:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=106017 यदि हम मिलकर काम करें तो आने वाले दिनों में रेल यात्रा हवाई सफर से भी बेहतर और सुविधाजनक हो जाएगी। यात्रियों को अच्छी रेल सेवा मिलेगी, जो सुरक्षित और आरामदायक होगी, कम समय लगेगा और एक शहर को दूसरे से जोड़ेगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को राज्यसभा में चर्चा के दौरान यह बात कही। इसी के साथ उन्होंने फिर दोहराया कि रेलवे का निजीकरण नहीं होगा। यह देश की संपत्ति है और यह सरकार की ही रहेगी।

निजीकरण को लेकर आलोचना पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह से सड़कों का इस्तेमाल सरकारी और निजी दोनों तरह की गाडि़यां करती हैं, उसी तरह से यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल निजी सेक्टर भी कर सकते हैं। उन्होंने सवाल किया, ‘अगर निजी क्षेत्र आगे आता है और कार्य की गति बढ़ती है तो देश को कैसे नुकसान होगा?’ गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार देश में रेल नेटवर्क को सुधारने की दिशा में काम कर रही है। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य इसमें सहयोग करेंगे।

गोयल ने बताया कि नेशनल रेल प्लान के तहत तीन नए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर चिन्हित किए गए हैं, जिनमें बड़े निवेश की जरूरत होगी। इसी तरह सरकार ने बुलेट ट्रेन के लिए भी मुंबई-अहमदाबाद के अतिरिक्त कई रूट की पहचान की है। इससे पहले चर्चा के दौरान विपक्ष ने आरोप लगाया कि कॉरपोरेट्स के फायदे के लिए रेल सेवाओं और इन्फ्रा का निजीकरण किया जा रहा है। सरकार रेलवे को भी एयर इंडिया की तरह बीमार करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी क्षेत्र के आने से सेवा के गुणवत्ता नहीं बदलेगी, बल्कि किराया बढ़ेगा।

श्रमिक ट्रेनों से घर पहुंचे 64 लाख श्रमिक

रेल मंत्री ने कोरोना काल में श्रमिक ट्रेनों के जरिये 64 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों के घर जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि 43 रूट पर 4,600 से ज्यादा श्रमिक ट्रेनों का संचालन किया गया। सभी राज्यों को उनकी मांग के हिसाब से ट्रेनें उपलब्ध कराई गई, इसके बाद भी इस पर राजनीति का प्रयास हुआ।

रेलकर्मियों को रुपे कार्ड प्रयोग करने की सलाह

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि रेलवे के 12.54 लाख कर्मचारियों को अपने डेबिट/एटीएम कार्ड को रुपे संचालित कार्ड में बदलने का सुझाव दिया गया है। इससे आत्मनिर्भर भारत अभियान और डिजिटल इंडिया की पहल को बढ़ावा मिलेगा। रेलवे इस दिशा में विभिन्न प्रमोशनल गतिविधियों में बैंकों को भी सहयोग कर रहा है।

 

]]>
इन नेचुरल तरीको से करे फेस वाश, बना रहेगा निखार , जाने कैसे http://www.shauryatimes.com/news/72964 Tue, 07 Jan 2020 09:23:52 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72964 कई महिलाओं की स्किन इतनी सेंसिटिव होती है कि साबुन के इस्‍तेमाल से चेहरे पर रैशेज होने लगते हैं। ऐसे में आपके मन में सवाल आता है कि ऐसे में क्‍या किया जाए तो हम आपको बिना साबुन और फेसवॉश के चेहरा धोने का नेचुरल तरीका बताएंगे, जिसे आप एक बार जरूर ट्राई करना। इनसे आपका चेहरा तो साफ होगा ही साथ ही स्किन ग्‍लोइंग भी हो जाएगी। आइए ऐसी ही नेचुरल चीजों के बारे में जानें।

नारियल का तेल: अगर आपको मेकअप या अपने चेहरे को साफ करना है तो जरूरी नहीं है कि आप साबुन से चेहरे को रगड़ती रहें। आप नारियल तेल से अपने चेहरे का मेकअप पूरी तरह से साफ कर सकती हैं। तो अब आपको मेकअप रिमूवर खरीदने की जरूरत नहीं क्‍योंकि आपके पास नारियल का तेल मौजूद है। बस थोड़ा सा नारियल तेल लेकर चेहरे पर कुछ देर मलें, फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो डालें।

शहद: शहद एक नेचुरल क्‍लींजर की तरह काम करता है। इससे स्‍किन हमेशा हाइड्रेट और मॉइश्चराइज रहती है। इससे चेहरे के पोर्स साफ होते है, जिससे चेहरे साफ हो जाता है। चेहरा साफ करने के लिए आप सिर्फ शहद का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। शहद इस्‍तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपना चेहरा गीला करें और हाथ में कुछ शहद की बूंद लेकर अपने चेहरे पर मलें 5 मिनट बाद चेहरा धो लें।

एलोवेरा: एलोवेरा को स्किन के लिए अमृत माना जाता है। एंटी एजिंग गुण से भरपूर एलोवेरा में एंटीआक्सीडेंट की मात्रा भी मौजूद होती है। इससे आप स्किन की लगभग हर समस्‍या को दूर कर सकती हैं। जी हां एलोवेरा आपके स्किन के लिए नेचुरल स्किन मॉश्चराइजर का काम करता है। इसे स्किन पर लगाने से नमी आती है साथ ही स्किन को पोषण भी मिलता है। अगर आपको किसी तरह की एलर्जी नहीं है तो आप किसी भी तरह के स्किन टाइप पर एलोवेरा जैल का इस्तेमाल कर सकती हैं। चेहरा साफ करने के लिए आप एलोवेरा जैल को निकालकर अपने चेहरे पर कुछ देर के लिए लगा लें फिर फेसवॉश की तरह अपने चेहरे को साफ कर लें।

दही: दही एक प्राकृतिक मॉइस्‍चराइजर है, जो स्किन को नमी भी पहुंचाती है और चेहरे से गंदगी भी साफ करती है। यह उन महिलाओं के लिए बहुत ही अच्‍छी है, जिनका चेहरा टैन हो जाता है। चेहरे को साफ करने के लिए दही का इस्‍तेमाल करते हुए बस आपको इतना करना है कि अपने फ्रिज से एक चम्मच दही निकालिये और साबुन की जगह इसे चेहरे पर मल लीजिए!

]]>
लॉन्च होने से पहले ही PUBG के नए फीचर्स टेस्ट करने के लिए होंगे उपलब्ध, जानें कैसे http://www.shauryatimes.com/news/64683 Fri, 15 Nov 2019 09:03:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=64683  PUBG को लेकर अगर आप किसी नए अपडेट के बारे में जानना चाहते हैं तो टेस्ट सर्वर वर्जन पर आपका होना बेहद जरूरी है। यहां आपको कई नए PUBG फीचर्स का स्नीक पीक मिल जाएगा। यहां बीटा मोड फीचर की सभी जानकारी यूजर्स को मिल जाएगी। यहां पर वही फीचर्स लिस्ट किए जाते हैं जिन्हें जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद होती है। साथ ही जिनकी बीटा टेस्टिंग चल रही होती है।

गेम के फीचर्स को टेस्ट करने के लिए PUBG Labs को पेश किया गया है। इस पर PUBG के नए फीचर्स को टेस्ट किया जाएगा। PUBG Labs दुनिया भर के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह प्लेयर्स को फीचर्स को टेस्ट करने के लिए उपलब्ध कराया गया है। एक आधिकारिक रिलीज के मुताबिक, इसके जरिए एक्सपेरिटमेंटल सेटिंग्स, फीचर्स और मोड्स को टेस्ट किया जाएगा। इसमें प्लेयर्स बिना किसी परेशानी के फीचर्स को टेस्ट कर पाएंगे।

वहीं, PUBG टीम एक नया स्कील आधारित रेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है। सर्वाइवल टाइटल सिस्टम के तरह स्कील आधारित सिस्टम प्लेयर्स को उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर आंका जाता है। इसलिए, जितना अधिक आप खुद को जोखिम में डालेंगे उनकी रेटिंग आपको सिस्टम में ज्यादा मिलेंगी। स्कील आधारित रेटिंग सिस्टम आपके गेमप्ले को टेस्ट करेगा। पहली रेंटिंग 5 प्लेसमेंट मैचेज के बाद ही दी जाएंगी।

इसमें प्लेयर्स के स्कील्स के हिसाब से 6 टायर रेटिंग जिसमें ब्रॉन्ज, सिल्वर, प्लैटिनम, डायमंड और मास्टर शामिल हैं, दी जाएंगी। हर टायर में रेटिंग प्वाइंट्स भी दिए जाएंगे। PUBG ने कहा है कि यह एक वैकल्पिक फीचर है जिससे प्लेयर्स कभी भी जुड़ सकते हैं और छोड़ सकत हैं अगर वो रेटिंग सिस्टम का हिस्सा बनना चाहते हैं। कंपनी समय-समय पर PUBG Labs में नए एक्सपेरिमेंटल फीचर्स और सेटिंग्स उपलब्ध कराती रहेगी।

]]>
बिना सेट-टॉप बॉक्स बदले बदल जाएगा आपका DTH ऑपरेटर, जानें कैसे http://www.shauryatimes.com/news/64356 Wed, 13 Nov 2019 08:48:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=64356 टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स को अगर बिना नंबर बदले सर्विस प्रोवाइडर बदलना होता है वो उसका एक जरिया MNP यानी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी है। इसके लिए आपको न तो अपनी सिम बदलनी होती हैं और न ही अपना स्मार्टफोन। लेकिन DTH के साथ ऐसा नहीं है। अगर आपको अपना DTH ऑपरेटर बदलना होता है तो आपको सेट टॉप बॉक्स भी बदलना होता है। हालांकि, टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) जल्द ही DTH इंडस्ट्री के लिए एक नया सिस्टम पेश करने की तैयारी कर रहा है।

पहले फेज की टेस्टिंग हुई पूरी: टेलिकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, TRAI इंटरऑपरेबल सेट-टॉप बॉक्स की टेस्टिंग कर रहा है। पहले फेज की टेस्टिंग पूरी की जा चुकी है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस तरह के बॉक्सेज को जल्द ही पेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि इंटरऑपरेबल सेट-टॉप बॉक्स मोबाइल फोन्स की तरह होगा। इसके तहत यूजर्स किसी भी DTH ऑपरेटर को सब्सक्राइब कर पाएंगे। अगर यूजर्स को अपनी सर्विस बदलनी है उन्हें नए सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत नहीं मिलेगी।

पढ़ें इंटरऑपरेबल सेट-टॉप बॉक्स के बारे में: नए सर्विस के तहत यूजर्स नया सेट-टॉप बॉक्स खरीद पाएंगे और जिस भी ऑपरेटर को सब्सक्राइब करना चाहते हैं उसे सब्सक्राइब कर पाएंगे। इसके बाद अगर वो ऑपरेटर बदलना भी चाहें तो भी आपको सेट-टॉप बॉक्स नहीं बदलना नहीं पड़ेगा। इससे यूजर्स को यह फायदा होगा कि उन्हें नए सेट-टॉप बॉक्स के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। इस तरह के नए बॉक्सेज मार्केट एक अलग तरह का कॉम्पेटीशन लेकर आएंगे।

मौजूदा समय में DTH सेक्टर में एंड्रॉइड टीवी OS पर चलने वाले हाइब्रिड सेट-टॉप बॉक्स को लेकर हड़बड़ी देखी जा रही है। यह OTT प्लेटफॉर्म्स के एक्सेस के साथ आते हैं। अपनी सर्विस के जरिए टीवी चैनलों को एक्सेस करने की सुविधा भी उपलब्ध कराता है।

]]>
इस एक फूल से संभव है डायबिटीज का इलाज, जाने कैसे http://www.shauryatimes.com/news/63026 Sun, 03 Nov 2019 10:53:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=63026 हमारी असंतुलित खान पान और दिनचर्या के कारन हार्मोन इम्बैलेंस हो जाता है जिसके कारण अनेक बीमारिया हमे घेर लेती है उनमे से ही ही एक है डायबिटीज , डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसका एक ही इलाज है नियमित खान-पान, सामान्य और संतुलित जीवन शैली। हालांकि कई बार मधुमेह के रोगी कुछ घरेलू इलाज अपनाकर भी इस बीमारी से निजात पा लेते हैं।यदि आपकी लाइफ स्टाइल बेहतर है और कुछ घरेलू नुस्खों पर आप ठीक से अमल करते हैं तो यह बीमारी दूर हो सकती है। दरअसल, ऐसी कई प्राकृतिक चीजें हैं जिसमें कई तरह की लाइलाज बीमारियों का इलाज छिपा है। इन्हीं प्राकृतिक चीजों में कई पेड़ पौधे हैं जिनमें ऐसे औषधीय गुण हैं जो मधुमेह को जड़ से समाप्त कर देते हैं। वो है केले का फूल जो की केले का फल लगने से पहले उगता है। 

केले में पेड़ और उसमें भी केले के फूल में डायबिटीज का इलाज है। जिस तरह से केला फायदेमंद है और कई तरह के विटामिंस से भरपूर है वैसे ही केले की पत्तियां, तना और फूल भी बहुत काम का है। एक तरह से केले के पूरे पेड़ में औषोधिय गुण भरे होते हैं। साल 2011 में आई एक रिसर्च के मुताबिक केले के फूल में ऐसे कई चीजें हैं जो डायबिटीज में दवाई का काम करती हैं। केले के फूल को आप चाहें तो कच्चा खा सकते हैं या फिर उसके कई तरह के व्यंजन भी बना सकते हैं।  केले का फूल डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत फायदेमेंद है। इससे पहले इस तरह की रिसर्च साल 2011 में भी हुई थी। इस रिसर्च में पाया गया कि केले के फूल डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर कंट्रोल करने में फायदेमंद है। रिसर्च कहती है कि केले के फूल के सेवन से डायबिटीज के पेशेंट के शरीर में एक खास प्रोटीन बनना कम होता है जो शुगर को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है

]]>
सही परफ्यूम का चुनाव ला सकता है आपकी पर्सनालिटी में निखार, जाने कैसे http://www.shauryatimes.com/news/57742 Thu, 26 Sep 2019 08:47:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=57742 कुछ समय पहले तक लोग यह मानते थे कि घर के बाहर परफ्यूम लगा कर नहीं जाना चाहिए | पर अब ऐसा नहीं है | आजकल तो बड़े हों या बच्चे, बिना परफ्यूम लगाए घर से नहीं निकलते | अक्सर यह देखने में आता है कि ज्यादातर लोग खुशबू के आधार पर परफ्यूम खरीदते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि परफ्यूम हमेशा अपनी पर्सनैलिटी व अवसर के अनुसार लगाना चाहिए ? आजकल मार्केट में आपको अपनी पर्सनैलिटी, स्टाइल, ट्रेंड और अवसर के अनुसार अनेक परफ्यूम मिल जाएंगे

जब कभी भी बहार जाए तो इन टिप्स का विशेष धयान रखे, ज्यादातर जो परफ्यूम हमें पसंद होता है, उसकी बोतल जैसे ही हमारे हाथ में आती है, तो हम अपने पूरे शरीर को उस परफ्यूम में भिगो देते हैं | अतः ऐसा  न कर के शरीर के कुछ हिस्सों पर ही परफ्यूम लगाएं | परफ्यूम हमेशा अवसर के अनुसार ही प्रयोग करें | कॉकटेल पार्टी,  मीटिंग ,आफिस, कारपोरेट इवेंट, आज कुछ ऐसे जटिल स्थान है जहां बहुत अधिक स्ट्रांग परफ्यूम नहीं लगाना चाहिए | अधिक स्ट्रांग खुशबू परफ्यूम से कई लोगों को एलर्जी होती है | इस कारण हो सकता है मौके पर कुछ लोग इस खुशबू से परेशान हो जाए | इसलिए ऐसे अवसरों पर हल्की खुशबू वाले परफ्यूम का प्रयोग करें | यदि आप शादी, पार्टी, क्लब आदि में हों तो स्ट्रोंग खुशबू वाले परफ्यूम का प्रयोग कर सकते हैं | अंडरआर्म्स, गर्दन व नेक लाइन पर परफ्यूम का प्रयोग जरूर करें | परफ्यूम लगाने के बाद उसे अधिक सुघें नहीं व इसे अपने मुंह से दूर रखें वरना आपको सांस की प्रौब्लम हो सकती है | सिल्क साड़ी, टाई आदि पर भी एक बार परफ्यूम छिड़क लें |

हमेशा परफ्यूम खरीदते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें हमेशा अपना परफ्यूम स्वयं खरीदें | अक्सर हर परफ्यूम की खुशबू, परफ्यूम लगाने के बाद बदल जाती है | इसलिए जल्दबाजी में परफ्यूम न खरीदें, परफ्यूम को दो से तीन बार सुघनें के बाद ही उसे खरीदें | परफ्यूम खरीदते समय उसकी एक्सपायरी डेट भली प्रकार से जांच लें | यदि परफ्यूम लगाने से आपको किसी प्रकार की जलन का अनुभव हो, तो उसे ना खरीदें | ऐसा परफ्यूम आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है | आजकल मार्केट में स्किन टोन के अनुसार भी परफ्यूम आने लगे हैं | इसलिए अपनी स्क्रीन को  ध्यान में रखते हुए परफ्यूम का चयन करें | दिन व रात के लिए भी अलग-अलग परफ्यूम आते हैं | इसलिए नाईट पार्टी, बर्थडे पार्टी में अलग-अलग तरह के परफ्यूम का प्रयोग करें | आजकल मार्केट में बाय वन गेट वन फ्री परफ्यूम का Trend चला हुआ है | लेकिन यह परफ्यूम, परफ्यूम ना होकर मात्र पानी होता है | इसलिए इन्हें खरीदने से बचना चाहिए |

]]>
जानें कैसे,स्मार्ट गारमेंट्स के जरिये अब रियल टाइम में हैल्‍थ पर रखी जा सकेगी निगरानी http://www.shauryatimes.com/news/17789 Mon, 12 Nov 2018 09:29:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=17789  विज्ञान के तेजी से विकास के साथ दुनिया भर के वैज्ञानिक स्मार्ट उपकरणों की नई पौध तैयार करने में निरंतर प्रयासरत हैं। इसी में शामिल हैं स्मार्ट कपड़े, जिनको तैयार करने का उद्देश्य हमारे कई कार्यों को आसान बनाना है। अब इस दिशा में वैज्ञानिकों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 

दरअसल, उन्होंने एक ऐसा तरीका ईजाद किया है, जिसके जरिये कपड़ों में चार्ज यानी करेंट को स्टोर किया जा सकेगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस विधि की मदद से स्वयं संचालित स्मार्ट गारमेंट्स को तैयार करने का मार्ग प्रशस्त होगा और इनके जरिये रियल टाइम में स्वास्थ्य की निगरानी की जा सकेगी। इसकी मदद से पहने जा सकने वाले बायोसेंसर को ऊर्जा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी और उनका आकार भी नहीं बढ़ेगा।

अभी ये हैं समस्याएं

बता दें कि पहने जा सकने वाले बहुत से बायोसेंसर विकसित किए जा चुके हैं, जो स्वास्थ्य की निगरानी में सक्षम हैं। हालांकि इन्हें तैयार करने में फिलहाल कुछ परेशानियां आती हैं। अभी जो भी इस तरह के बायोसेंसर तैयार किए गए हैं उनका वजन अधिक होता है और पावर सप्लाई भी सीमित होती है। इसकी मुख्य वजह ऊर्जा उपलब्ध कराने के अब तक प्रयोग किए जा रहे तरीके हैं। यही वजह थी कि वैज्ञानिकों ने इस दिशा में सुधार करने पर विचार किया और यह नई विधि विकसित की।

किसी भी कपड़े पर काम करेगी विधि

इस नई विधि को अमेरिका स्थित मैसाचुसेट्स एमहस्र्ट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है, जिसके तहत उन्होंने एक ऐसा चार्ज स्टोर करने वाली प्रणाली तैयार की है, जिसके जरिये किसी भी कपड़े पर चार्ज स्र्टोंरग पैटर्न को लगाया जा सकेगा। यानी किसी भी कपड़े को ऐसा बनाया जा सकेगा कि उसमें करेंट को स्टोर किया जा सके।

फिलहाल सीमित है क्षमता

इस अध्ययन की प्रमुख त्रिशा एल एंड्रयू कहती हैं, ज्यादातर पोर्टेबल और पहने जा सकने वाले उपकरणों में अभी तक जिन बैटरियों या चार्ज स्टोर करने वाले उपकरणों से ऊर्जा पहुंचाई जाती है उनकी क्षमता बेहद सीमित होती है। वहीं, यदि इनकी सीमा को बढ़ाकर इन्हें अधिक ऊर्जा स्टोर करने के लिहाज से तैयार किया भी जाता है तो इनका आकार बहुत बढ़ जाता है और वजन में भी इजाफा हो जाता है। इसके चलते इनका प्रयोग करने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि हमने इसका हल तलाशने पर विचार किया।

कैसे काम करती है नई विधि

वैज्ञानिकों ने इस विधि में एक माइक्रो- सुपरकपैसिटर का प्रयोग किया है, जिसे एक पॉलीमर फिल्म के साथ वेपर कोटेड प्रवाहकीय धागे से जोड़ा गया है। इसके साथ ही इलेक्ट्रोड के लचीले जाल को बनाने के लिए सिलाई की विशेष तकनीक का प्रयोग किया गया है।

यह परिणाम देखने को मिले

वैज्ञानिकों ने जब इस विधि से यह प्रणाली तैयार की तो उन्होंने पाया कि इससे चार्ज को स्टोर करने की क्षमता में इजाफा हो गया। इतना ही नहीं इससे आकार में भी वृद्धि नहीं करनी पड़ी। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस विधि के जरिये पहने जा सकने वाले बयोसेंसर को तैयार करने में खासी मदद मिल सकेगी। इसके जरिये बायोसेंसर को ऊर्जा व्यक्ति के कपड़े से ही मिल सकेगी और किसी अन्य बैटरी या विकल्प की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

]]>
VIDEO: धोनी का यह कैच 25 लाख रुपये का पड़ा, जानें कैसे http://www.shauryatimes.com/news/5452 Mon, 09 Jul 2018 07:31:11 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=5452 टीम इंडिया ने इंग्लैंड को ब्रिस्टल में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में लगातार छठी सीरीज पर कब्जा किया.VIDEO: धोनी का यह कैच 25 लाख रुपये का पड़ा, जानें कैसे

टीम इंडिया की इस जीत में चमके रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या. रोहित ने 56 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल थे. जबकि हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके और बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों पर 33 रन ठोक दिए.

इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक कैच 25 लाख रुपये का पड़ा. दरअसल, इंग्लैंड की पारी के दौरान 14वें ओवर में जब हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के लिए आए तो उनकी एक गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन का एक शॉट ऊपर हवा में उछल गया जिसको पकड़ने के चक्कर में धोनी ने LED स्टंप तोड़ दिया.

आपको बता दें कि धोनी ने जो LED स्टंप तोड़ा उसकी कीमत लगभग 40,000 डॉलर है यानी 25 लाख रुपये. खैर धोनी ने जिस कैच को पकड़ने के लिए स्टंप तोड़ा वो अगर वह नहीं पकड़ते तो टीम इंडिया को बड़ी कीमत चुकानी होती.

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं.  दरअसल, इस मैच में धोनी ने एक टी-20 इंटरनेशनल पारी में विकेट के पीछे 5 कैच लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. एक टी-20 इंटरनेशनल के मुकाबले में अब तक दुनिया का कोई विकेटकीपर एक ही पारी में पांच कैच लेने का कारनामा नहीं कर पाया था.

इसके अलावा धोनी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 कैच लपकने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. उन्‍होंने ये उपलब्धि अपने 93वें टी-20 में हासिल की है. धोनी ने डेब्‍यू मैच खेल रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर की गेंद पर जेसन रॉय को कैच आउट किया और अपने कैचों की फिफ्टी पूरी की. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में पांच कैच पकड़ धोनी ने अपने कैचों की संख्या को 54 तक पहुंचा दिया.

]]>