जानें क्या है पूरा मामला – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 16 Mar 2021 10:46:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दिल्ली के आप विधायक नरेश यादव पंजाब के एक अहम मामले में बरी, जानें क्या है पूरा मामला http://www.shauryatimes.com/news/105784 Tue, 16 Mar 2021 10:46:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=105784 मालेरकोटला शहर में जून 2016 को पवित्र कुरान शरीफ के पन्ने फाड़कर फेंकने की घटना में आरोपित बनाए गए दिल्ली के महरौली इलाके से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को मंगलवार को संगरूर अदालत ने बरी करने के आदेश दिए। मामले में शामिल अन्य दो आरोपितों को अदालत ने दोषी मानते हुए सजा सुनाई है, जबकि एक अन्य आरोपित का फैसला अभी लंबित है। विधायक नरेश यादव ने इसे सच की जीत करार देते हुए माननीय अदालत का धन्यवाद किया। विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल चीमा ने अदालत परिसर में नरेश यादव को उक्त बेअदबी मामले में बरी होने पर गले मिलकर बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि 24 जून 2016 की रात को जिला संगरूर के मुस्लिम आबादी वाले इलाके मालेरकोटला में रात के समय पवित्र कुरान शरीफ के पन्ने फटे हुए सड़क पर बिखरे मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करने उपरांत तीन व्यक्ति विजय कुमार, गौरव कथूरिया, नंद किशोर को गिरफ्तार कर लिया था। इनके द्वारा इस मामले में दिल्ली के महरौली इलाके के विधायक नरेश यादव का नाम लेने पर पुलिस ने नरेश यादव को भी मामले में नामजद कर लिया था। साथ ही नरेश यादव पर बेअदबी सहित देशद्रोह की अपराध की धारा लगाई गई थी। संगरूर अदालत ने देशद्रोह की धारा को पहले ही रद कर दिया था।

]]>
स्टेन ने कुत्ते को बचाने सोशल मीडिया पर लगाई गुहार, जानें क्या है पूरा मामला http://www.shauryatimes.com/news/30872 Wed, 06 Feb 2019 06:35:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=30872 दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन अपनी तेज गति और अच्छे प्रदर्शन के लिए हमेशा फैन से सुर्खियां बटोरते रहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसा काम किया है, जिससे उन्होंने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया है. स्टेन इस समय पुर्तगाल के दौरे पर हैं, जहां वह खूब आनंद ले रहे हैं. पुर्तगाल में उन्होंने एक कुत्ते को बचाया है. अपने इस करुणा के कारण अब वह फैन से बधाई बटोर रहे हैं.

स्टेन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्विटर पर कुत्ते का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “इस कुत्ते को इस कार में तीन घंटे से भी अधिक समय तक बंद कर दिया गया. कार में कोई खिड़की खुली हुई नहीं थी और न ही वहां कोई पानी था. कुत्ते की जानकारी देने के लिए मैं पुलिस स्टेशन (जो कि करीब 100 मीटर दूर था) गया. लेकिन वहां जाकर मुझे उस समय हैरानी हुई, जब पुर्तगाल पुलिस ने मुझसे कहा कि यहां कुछ भी गलत नहीं है. उनकी ओर से यह बेहद घृणास्पद था.”

तेज गेंदबाज ने आगे लिखा, “स्थानीय पुलिस से मदद नहीं मिलने के बाद मैंने फेसबुक पर एनिमल रेस्क्यू पुर्तगाल (पुर्तगाल की जानवर बचाओ संस्था) से संपर्क किया और इस कुत्ते को बचाने के लिए गुहार लगाई.”

पुर्तगाल की जानवर बचाओ संस्था ने स्टेन के अनुरोध पर जवाब देते हुए लिखा, “ओके. यह वीडियो आज का है. अब हम इस दोस्त (कुत्ते) को बचाने का प्रयास करेंगे. आपकी मदद के लिए शुक्रिया.”
]]>