जाने दाम – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 08 Mar 2021 10:15:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन Realme Narzo 30 Pro पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर्स, जाने दाम http://www.shauryatimes.com/news/104653 Mon, 08 Mar 2021 10:15:06 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=104653 Realme Narzo 30 Pro को पिछले​ दिनों ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। जो कि फ्लैश सेल के लिए खरीददारी के लिए उपलब्ध है। वहीं अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें यह फोन आज भी सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में दो स्टोरेज मॉडल और 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स की भी सुविधा मिलेगी।

Realme Narzo 30 Pro पर मिल रहे हैं आकर्षक ऑफर्स

Realme Narzo 30 Pro की बात करें तो ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकते हैं। जहां इस स्मार्टफोन के साथ आकर्षक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। Flipkart पर दी गई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर आपके पास Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड है तो यूजर्स 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।

Realme Narzo 30 Pro की कीमत

Realme Narzo 30 Pro भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। जबकि 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह स्वार्ड ब्लैक और ब्लेड सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Realme Narzo 30 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Realme Narzo 30 Pro एंड्राइ 10 ओएस पर आधारित है और इसे MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 1,080×2,400 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 30W डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें तीन रियर कैमरे मौजूद है, फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो शूटर मौजूद है। फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

]]>